Devendra Fadnavis and Sharad Pawar

देवेंद्र फडणवीस और शरद पवार के बीच छिड़ी जुबानी जंग, क्यों आई सरकार गिरने की नौबत

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष शरद पवार के बीच जुबानी जंग छिड़ी हुई है l राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और भारतीय जनता पार्टी दोनों की 2019 में कुछ ही दिनों की सरकार बनी थी। इसी बात को लेकर अब शरद पवार ने फडणवीस पर ताना कसते हुए कहा कि मैंने क्रिकेट नहीं खेला है लेकिन यह जानता हूं कि कब और कहां गुगली फेंकनी है। बता दें कि 2019 में एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस में हुई फडणवीस-अजीत पवार के ‘भोर पहर’ शपथ ग्रहण पर फिर एक बार भिड़ते नजर आ रहे हैं। एक इंटरव्यू के दौरान फडणवीस ने शरद पवार पर डबल गेम खेलने का आरोप लगाया। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस का कहना है कि उस समय शरद पवार की सहमति से ही एनसीपी और बीजेपी की सरकार बनने जा रही थी, लेकिन बाद में पवार अपने फैसले से पलट गए।

सीएम देवेंद्र फडणवीस ने आगे बताया कि शरद पवार को समझना बिलकुल भी आसान नहीं है l उनकी ‘मिस्ट्री’ को समझने के लिए उनकी ‘हिस्ट्री’ में जाना होगा। उद्धव का हमसे नाता तोड़ने के बाद सरकार बनाने के मुद्दे को लेकर शरद पवार के साथ हमारी बैठक हुई थीl उस बैठक में फैसला हुआ कि सरकार कैसे बनाई जाएगी। जिसके बाद सरकार बनाने का काम हमको और अजीत पवार को करना था, परन्तु शपथ से तीन-चार दिन पहले शरद पवार इस समझौते से पीछे हट गए। इस सब घटना के बाद अजीत पवार के पास कोई विकल्प नहीं था।

शरद पवार ने फडणवीस के बयान पर जवाब देते हुए कहा कि जब हमारी बैठक हो गई थी तो उन्हें चुपचाप शपथ लेने की क्या जरूरत थी और यदि उनकी सरकार बनने के बाद भी उसे NCP का समर्थन था तो सरकार गिरने की नौबत क्यों आ गई। शरद पवार ने कहा कि उस समय भाजपा की सत्तापिपासा को लोगों के सामने लाना जरूरी था। मैंने क्रिकेट नहीं खेला है, लेकिन यह जानता हूं कि कब और कहां गुगली फेंकनी है।

फडणवीस ने किया पलटवार :-

बता दें कि शरद पवार के इस जवाब का उत्तर देते हुए फडणवीस ने कहा है कि मुझे खुशी है कि कम से कम मैं शरद पवार से सच सामने ला सका। मैंने एक गुगली फेंकी थी जिसके बाद उन्होंने यह बात कही। लेकिन यह आधा सच है, उन्होंने उस समय जो गुगली फेंकी थी, उससे उनके भतीजे ही बोल्ड हुए थे, मैं नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *