"Amar Singh Chamkila And His Wife, Amarjot's Journey In The Music World, Assassination And Legacy"

फिल्म अमर सिंह चमकीला की बायोपिक पर बनी कहानी देखिए क्या हैं फिल्म रिव्यु

दिलजीत दोसांझ स्टारर ‘अमर सिंह चमकीला’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है l यह फिल्म काफी लम्बे समय से सुर्खियों में थी l इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा लीड रोल में हैं l वहीं फिल्म का निर्देशन इम्तियाज अली ने किया है l इम्तियाज अली ने पंजाबी सिंगर अमर सिंह चमकीला की जिंदगी को फिल्म में दिखाया है l अमर सिंह चमकीला अपने समय के सबसे पॉपुलर सिंगर में से एक थे l 27 साल की उम्र में उनकी अचानक मौत हो गई थी l वह 1980 के दशक में बहुत फेमस पंजाबी सिंगर थे l बायोपिक में दिलजीत दोसांझ ने पंजाबी फॉक सिंगर की भूमिका निभाई l

अमर सिंह चमकीला की कहानी

बता दें कि यह फिल्म पंजाबी सिंगर अमर सिंह चमकीला की कहानी हैं l पंजाब के ओरिजनल रॉकस्टार कहे जाने वाले अमर सिंह चमकीला ने 20 साल की उम्र में अपने गानों से धूम मचा दी थी l केवल 27 साल की उम्र में उनका कत्ल कर दिया गया था l फिल्म में चमकीला की जिंदगी के अहम पड़ावों को दिखाया गया है l इम्तियाज अली ने कहानी को चित्रों और एनिमेशन के जरिए भी दिखाया है l इस तरह से उन्होंने अच्छे से चमकीला की लाइफ को पर्दे पर उतारा है l हालांकि वह चमकीला की जिदंगी के बारे में कोई नई बात पेश नहीं कर पाते हैं l जितना उन्होंने दिखाया है, वह कहानी उनके चाहने वालों को जरूर पता होगी l इस पंजाबी सिंगर, उनके गाने और कुछ पड़ावों को स्क्रीन पर देखकर अच्छा लगता है l

कैसी है फिल्म

बता दें कि यह फिल्म दिल को छूती है, आपको ऐसा लगता है कि आप कोई फिल्म नहीं देख रहे, चमकीला की कहानी देख रहे हैं l फिल्म को इतने सिंपल तरीके से बनाया गया है कि ये सीधे दिल में उतर जाती है l ना कोई तड़क भड़क, ना कोई ताम झाम, सिंपल सी कहानी को सिंपल से अंदाज से पेश किया गया है l ना कोई बड़े सेट ना कोई महंगे कॉस्ट्यूम, कमाल का म्यूजिक फिल्म को एक सधी हुई पेस से आगे ले जाता है और आप चमकीला के साथ उसके सफर पर बड़े आराम से चलने लगते हैं l फिल्म कहीं खींची हुई नहीं है, कहीं लंबी नहीं है, कहीं बोर नहीं करती, कहीं ऐसा नहीं लगता कि ये सीन क्यों डाला गया, बल्कि हर एक फ्रेम कमाल लगता है, दिल को छूता है, आप इस कहानी से जुड़ते हैं l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *