आपने कहीं ना कहीं तो डंकी नाम सुना ही होगा l क्या आप जानते हैं कि क्या होता हैं डंकी रूट? आज हम आपको इसी डंकी रूट के बारे में बताने जा रहे हैं l आज कल हर तरफ शाहरुख खान की मच अवेटेड फिल्म डंकी का डंका हर ओर बज रहा है l क्या आप जानते हैं कि यह फिल्म डंकी रूट की सच्ची घटनाओं पर आधारित हैं l
जैसा कि आप लोग जानते हैं कि हर भारतीय युवाओं की एक ऐसी चाहत होती हैं कि हम विदेश जाकर नई जिंदगी की शुरूआत करें l बहुत से लोग तो विदेशों में बसने का सपना देखते हैं l वह अपने सपने के पीछे इस तरह पागल रहते हैं कि वह हर रिस्क उठाने को तैयार हो जाते हैं l शाहरूख खान की फिल्म डंकी में भी उन युवाओं की कहानी दिखाई गई है जिन्हें विदेश में जाकर बसने का नशा है l इसके लिए वो अपना घर बार तक बेचने को तैयार हो जाते हैं l बता दें कि डंकी रूट असल में वो रास्ता होता है, जिसमें कोई व्यक्ति एक देश से दूसरे देश अवैध तरीके से जाता है l
क्या है डंकी रूट?
कुछ लोग अभी भी यह सोच रहे होंगे कि आखिर क्या हैं यह डंकी रूट और क्यों लोग इसका इस्तेमाल कर विदेश जाना चाहते हैं l तो आज हम आपको इसके बारे में ही बताने जा रहे हैं l अवैध रूप से दूसरे देशों में लोगों को पहुंचाने के इस रूट को डंकी रूट कहते हैं l जिस तरह से डंकी (गधा) अपनी मंजिल तक जाने के लिए यहां-वहां कूदता हुआ, जाता है, ठीक वैसे ही डंकी रूट से जा रहे लोगों को उनकी मंजिल तक जाने से पहले, उन्हें कई अन्य देशों में ले जाया जाता है जिसे डंकी रूट कहते हैं l डंकी रूट के जरिए यह अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए पहले एक देश से दूसरे देश फिर तीसरे देश से होते हुए गुजरते हैं l इस रिपोर्ट्स के जरिए अब हम आपको उन लोगों की सच्ची कहानी बताने वाले हैं जो कि डंकी रूट के जरिए अमेरिका, कनाडा या इंग्लैंड गए है l
डंकी रूट की सच्ची घटना पर आधारित कहानी
आपको बता दें कि गुजरात की राजधानी गांधी नगर से करीब 13 किलोमीटर दूर एक डिंगुचा गांव हैं l वैसे तो इस गांव की जनसंख्या तीन हजार लोगों के आस-पास हैं l लेकिन आधे से ज्यादा घरों में यहां ताले लगे हुए हैं l बताया जाता हैं कि 1800 के करीब गांव वाले अब डिंगुचा में नहीं रहते l ये लोग ना सिर्फ अपना गांव बल्कि अपना देश भी छोड़ कर चले गए l आज भी डिंगुचा में जगह-जगह ऐसे पोस्टर लगे हैं जिसमे लिखा हैं – स्टडी इन यूके कनाडा – फ्री एप्लीकेशन, ऑफर लेटर इन थ्री डेज l सबसे ज्यादा एड अगर आपको इस गांव में किसी चीज की दिखेगी तो वह हैं US एंड CANADA VISA की l कई एड्स में तो सीधा लिखा हुआ हैं कि आपको वीजा मिल जाएगा बिना कोई एग्जाम दिए l जनवरी 2022 की बात हैं अपने गांव में बाकी लोगो को अमरीका जाता देख डिंगुचा के एक परिवार ने यही करने का फैसला किया l जगदीश पटेल अपनी पत्नी और दो बच्चो के साथ कनाडा की फ्लाइट पकड़ते हैं l अपने गांव में वह टीचर की नौकरी किया करते थे l और बाद में अपने भाई के गारमेंट्स बिजनेस में हाथ बटाते थे l लेकिन इनकी पूरे महीने की कमाई सिर्फ 9 से 10 हजार ही हो पाती थी l जाहिर सी बात हैं कि पैसो की कमी और बेरोजगारी के चलते इन्होंने यह फैसला लिया l बड़ी मुश्किल से 65 लाख रुपए इकहट्ठे कर पाते हैं यह एक एजेंट को देने के लिए जो इन्हें अमेरिका तक डंकी प्रोसेस के जरिए लेकर जाएगा l इनकी पत्नी वैशाली का सपना था कि अमेरिका में जाकर ब्यूटी सैलून में काम करें l जगदीश अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा देना चाहते थे l इस आखरी उम्मीद में यह अपना गांव छोड़ देते हैं और 12 जनवरी को टोरोंटो की फ्लाइट पकड़ते हैं l इस डंकी प्रोसेस का मतलब था कि इनका एजेंट इन्हे US, CANADA बॉर्डर के पास तक इन्हे छोड़ देगा और बाकी रास्ता इन्हें खुद पैदल चल कर जाना होगा और अमेरिकी बॉर्डर अवैध तरिके से पार करना होगा l टोरोंटो में लैंड करने के बाद करीब एक हफ्ता ही बीता था की पुलिस को पूरे परिवार की लाशें बॉर्डर से करीब 12 मीटर की दूरी पर मिलती हैं l इन चारों ने बेहद ही बर्फीले माहौल में दम तोड़ दिया था l यह शायद इस बात से अनजान थे कि यहां पर -35′ C की ठंड में इन्हें बॉर्डर पार करना पड़ सकता हैं l इस कहानी का बेहद ही दर्दनाक अंत हुआ लेकिन जगदीश का परिवार इकलौता नहीं था हर साल हज़ारो की संख्या में भारतीय अपनी जान को जोखिम में डाल कर डंकी प्रोसेस के जरिए अवैध तरिके से विदेशो में जाते हैं l यहीं कारण हैं कि अमेरिकी मैक्सिको बॉर्डर को दुनिया का सबसे खतरनाक और जानलेवा बॉर्डर माना जाता हैं l इसी मुद्दे पर राजकुमार हिरानी और शाहरुख खान की फिल्म डंकी फिल्म आई हैं l
फिल्म डंकी की स्टोरी
डंकी की स्टोरी पंजाब के चार युवाओं की है जो विदेश जाना चाहते हैं l विदेश में भी लंदन जाना चाहते हैं l उनकी कुछ मजबूरियां और वह उनसे पैसा कमाकर लड़ना चाहते हैं l बेशक जिंदगी इतनी आसान नहीं है l शाहरुख खान उनकी जिंदगी में आते हैं और उनकी मदद करने की कोशिश करते हैं l कॉमेडी होती है और ट्रेजेडी भी नजर आती है l इस सब के बीच डंकी कुछ कुछ थ्री ईडियट्स जैसी नजर आने लगती है l फिर शाहरुख खान उन्हें डंकी रूट से लंदन लेकर जाता है l फिल्म में काफी कुछ होता है l नहीं देखने को मिलती है तो एक्टिंग, कहानी और मजबूत डायरेक्शन l फिल्म का फर्स्ट हाफ कुछ हंसाता है l सेकंड थकाता है और अंत आते-आते सब मजाक बन कर रह जाता है l