2024 elections

कौन नेता दे सकते हैं पीएम मोदी को चुनौती, 2024 लोकसभा चुनाव में किसकी बनेगी सरकार ? जानिए

2024 लोकसभा चुनाव होने में अभी एक साल का समय बचा है l बता दें कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी से मुकाबला करने के लिए विपक्ष एकजुट होने की कोशिशों में जुटे है l इसको लेकर आए दिन विपक्षी दलों के नेता एक दूसरे से मिल रहे हैं l वही बीजेपी सत्ता में 9 साल पूरे होने का जश्न मनाने के साथ-साथ अगले चुनावों की तैयारी में भी जुट गई है l इस बीच लोकनीति-सेंटर फॉर द स्टडी ऑफ डेवलपिंग सोसाइटीज ने एनडीटीवी के लिए पीएम मोदी की लोकप्रियता को लेकर सर्वे किया है l इस सर्वे में पूछा गया कि 2024 में पीएम मोदी को कौन से नेता चुनौती दे सकते हैं l

इस पर सबसे ज्यादा लोगों ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अपनी पसंद बताया l सर्वे के मुताबिक, 34 फीसदी लोग मानते हैं कि राहुल गांधी पीएम मोदी को चुनौती दे सकते हैं l वहीं 11 फीसदी लोगों ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को चुनौती माना और 4 प्रतिशत लोगों ने कहा कि टीएमसी चीफ और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चुनौती दे सकती हैं l बता दें कि जनता की राय जानने के लिए ये सर्वे कर्नाटक विधानसभा चुनाव के ठीक बाद 10 से 19 मई के बीच 19 राज्यों में किया गया l इस सर्वे में खुलासा हुआ कि कर्नाटक में बीजेपी को भले ही हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन पीएम मोदी की लोकप्रियता पर ज्यादा असर नहीं पड़ा है l पीएम मोदी की लोकप्रियता मजबूत बनी हुई है l सर्वे में हिस्सा लेने वाले 27 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे राहुल गांधी को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं l

अखिलेश यादव को लोगों ने माना चुनौती :-

बता दें कि सर्वे में दावा किया गया है कि 5 फीसदी लोगों ने कहा कि यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पीएम मोदी को चुनौती दे सकते हैं l दूसरी ओर 9 फीसदी ऐसे भी लोग हैं जो कि कह रहे हैं कि पीएम मोदी के लिए कोई भी नेता चुनौती नहीं हैं l वहीं 12 परसेंट लोगों ने कहा कि अभी कुछ नहीं कह सकते. इसके अलावा 25 फीसदी लोगों ने अन्य को चुनौती माना l

बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से मिलने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सीएम ममता बनर्जी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के चीफ शरद पवार सहित कई नेताओं से विपक्षी एकता को लेकर मिल चुके हैं. इस दौरान सभी ने एक बात दोहराई है कि आने वाले दिनों में विपक्षी दलों की आगे की रणनीति को लेकर चर्चा कर सकते हैं l

सर्वे में नीतीश कुमार, ममता बनर्जी किस नंबर पर?

सर्वे में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल 4-4 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर रहे. इनके बाद अखिलेश यादव (3%), नीतीश कुमार (1%) और 18% लोगों ने अन्य के नाम लिए l 2019 और 2023 के सर्वे के आंकड़े पीएम मोदी (44 से 43%) के लिए मामूली गिरावट दिखा रहे हैं l
इस सर्वे में शामिल लोगों में से लगभग 43 प्रतिशत का कहना है कि बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) को लगातार तीसरा कार्यकाल जीतना चाहिए, जबकि 38 प्रतिशत इससे असहमत हैं l लगभग 40 प्रतिशत का कहना है कि अगर आज चुनाव होते हैं तो वे बीजेपी को वोट देंगे l कांग्रेस को 29 प्रतिशत लोगों ने वोट देने की बात कही l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *