"Miss Diva Universe 2023 is Shweta Sharda from Chandigarh. All you need to know | Fashion Trends - Hindustan Times" ariaHidden : "false"

कौन हैं श्वेता शारदा? जो इस समय बटोर रही हैं सुर्खियां

दुनिया के सबसे फेमस मिस यूनिवर्स 2023 पेजेंट 18 नवंबर को आयोजित हो रहा है l इस समारोह में दुनिया भर की 90 हसीनाएं अपने-अपने देश को रिप्रिजेंट करती नजर आएंगी l मिस यूनिवर्स कंपीटीशन अल साल्वाडोर की राजधानी सैन साल्वाडोर में जोस एडोल्फ़ो पिनेडा एरिना में होगा l जानकारी के लिए बता दें इस इवेंट में 13,000 लोग शामिल हो सकते हैं l इस बार मिस यूनिवर्स के क्राउन के लिए 90 देश एक-दूसरे को टक्कर देंगे वहीँ भारत की ओर से क्राउन पर अपनी दावेदारी को मजबूत करने 23 साल की श्वेता शारदा इवेंट में हिस्सा ले रही हैं l

बता दें कि हाल ही में एक नाम चारों तरफ सुर्खियों में छाया हुआ हैं l जो कि मिस डिवा यूनिवर्स श्वेता शारदा का हैं l जो इस बार जो 72वें मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं l मिस यूनिवर्स 2023 पेजेंट का आयोजन अल सेल्वाडोर की राजधानी सैन सेल्वाडोर के जोस एडोल्फ़ो पिनेडा एरिना में होने वाला है l

आइए जानते हैं कौन हैं श्वेता शारदा?

बता दें कि श्वेता शारदा का जन्म 24 मई 2000 को चंडीगढ़ में हुआ था l उनकी उम्र 23 साल हैं l श्वेता का पालन पोषण उनकी माँ ने अकेले किया है l उनका पहली बार मुंबई आना तब हुआ जब वह 16 साल की थीं l उन्होंने अपना ग्रेजुएशन IGNOU दिल्ली से किया l हालांकि, शुरुआत से ही श्वेता की दिलचस्पी डांस में थी, जिसने उन्हें मनोरंजन जगत में अपने पैर जमाने में मदद की l अपनी दिलचस्पी के चलते श्वेता ने कई डांस रियेलिटी शोज में भी हिस्सा लिया l जिनमें डांस दीवाने, डांस प्लस और डांस इंडिया डांस जैसे जाने-माने शो शामिल हैं l इतना ही नहीं, झलक दिखला जा में श्वेता बतौर डांस कोरियोग्राफर भी काम कर चुकी हैं l

वीडियो वायरल के बाद हुई फेमस

बता दें कि सबसे पहले श्वेता तब सुर्खियों में आई थी, जब एक डांस रियेलिटी शो से उनका वीडियो वायरल हुआ था l इस वीडियो में वह ‘सारा जमाना हसीनों का दिवाना’ पर परफॉर्म करती दिखी थीं और उनका डांस देखकर सलमान खान भी झूम उठे थे l सोशल मीडिया पर श्वेता का यह वीडियो जमकर वायरल हुआ था l इसके अलावा श्वेता कई फिल्मों में भी बतौर डांस कोरियोग्राफर काम कर चुकी हैं l अगर बात करें उनके सोशल मीडिया कि तो उन्हें इंस्टाग्राम पर 512K यानी पांच लाख से भी ज्यादा लोग फॉलो करते हैं l श्वेता सोशल मीडिया का भी जाना माना नाम हैं l

माँ को बताया अपनी सफलता की चाबी

जानकारी के लिए बता दें अगस्त में श्वेता ने मुंबई में आयोजित हुए Miss Diva Universe 2023 का खिताब अपने नाम करते हुए मिस यूनिवर्स 2023 के लिए क्वालिफाई किया l फिनाले में श्वेता से जब पूछा गया कि वह सबसे ज्यादा किससे प्रभावित हैं तो उन्होंने अपनी मां को अपनी जिंदगी का सबसे Influential पर्सन बताया था l

क्या था श्वेता की लाइफ का प्राउड मोंमेंट

बता दें कि शारदा सलमान खान की फैन हैं l उनके लिए उनकी जिंदगी का सबसे प्राउड मोंमेंट वह था जब उन्होंने माधुरी दीक्षित और दीपिका पादुकोण को डांस स्टेप सिखाए थे l उन्होंने शांतनु माहेश्वरी के साथ मस्त आंखें म्यूजिक वीडियो में भी काम किया है l हरनाज संधू के बाद अब एक बार फिर भारत के पास मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम करने का मौका है, वह भी श्वेता शारदा के रूप में.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *