कौन बनेगा तीनों राज्यों में मुख्यमंत्री? कौन से नए चेहरे पर दांव लगाएगी बीजेपी

कौन बनेगा तीनों राज्यों में मुख्यमंत्री? कौन से नए चेहरे पर दांव लगाएगी बीजेपी

बीजेपी ने मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद वहीं अब मुख्यमंत्री चुनने के लिए बैठकों का दौर जारी हैं l अब तक बीजेपी जहां राजस्थान में और छत्तीसगढ़ में विपक्ष में थी वहीँ दूसरी ओर मध्य प्रदेश में BJP ने सत्ता में वापसी की है। कौन बनेगा मुख्यमंत्री, इस पर अलग अलग नामों पर चर्चा के बीच अब इस बात पर माहौल गरमाया हुआ हैं कि पार्टी तीनों राज्यों में किसी नए चेहरे पर अपनी पकड़ बना सकती है। इस मुद्दे पर फ़िलहाल पार्टी का कोई भी नेता कुछ भी नहीं बोल रहा है। पार्टी नेताओं की तरफ से बस यही कहा जा रहा है कि जल्द इसका फैसला होगा और सबको पता चल जाएगा।

मोदी के चेहरे पर तीनों राज्यों में लड़ा चुनाव

बता दें कि तीनों राज्यों में ही मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ा था। सीएम किसी राज्य में उम्मीदवार घोषित नहीं किया गया। तीनों राज्यों में पार्टी ने जिस तरह अच्छी जीत दर्ज की है उससे इस संभावना को ज्यादा बल मिला है कि BJP तीनों राज्य में नई लीडरशिप तैयार कर सकती है। एक तरफ जहां यह चर्चा है कि हो सकता है कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव तक BJP इन राज्यों में और खासकर मध्य प्रदेश और और राजस्थान में पुराने चेहरों यानी शिवराज सिंह और वसुंधरा राजे को जिम्मेदारी सौंप सकती है।

पार्टी नए चेहरे पर लगाएगी दांव

बता दें कि BJP के एक नेता ने सहज बातचीत में कहा कि पार्टी के पिछले कुछ समय में लिए गए अलग-अलग फैसलों को देखें तो इसकी संभावना से नकारा नहीं जा सकता कि पार्टी नए चेहरे पर दांव लगाएगी। लगातार पार्टी का फोकस विस्तार पर रहा हैं l पार्टी ने जिस तरह से गुजरात से लेकर उत्तराखंड में फैसला लिया था उससे नए चेहरों की उम्मीदें बढ़ी हुई तो है ही। फ़िलहाल लगातार BJP में बैठकों का दौर जारी है। दूसरी तरफ शुरू के दो दिन जहां वसुंधरा राजे ने एक तरह से अपने समर्थक विधायकों के जरिए शक्ति प्रदर्शन किया वहीं अब वसुंधरा समर्थक विधायक कहने लगे हैं कि पार्टी जिसे मुख्यमंत्री बनाएगी हम उसके साथ हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *