यूटूबर अरमान मालिक और उनका परिवार BBOTT के शुरुवाती दिनों से काफी चर्चे में है,चाहे वो विशाल पांडेय को थप्पड़ मरना हो या सना सुल्तान कि बॉडी पर कमेंट करना हो, इस बार वो फिर चर्चे के हिस्सेदार बन गए। आपको बता दें कि उनके एक इंटिमेट वीडियो के वायरल होने के बाद ये मुद्दा एक नया मोड़ ले रहा है,साथ ही इस मुद्दे को एक पोलिटिकल रुख से भी देखा जा सकता है।
अरमान का काला चिट्टा
बता दें कि पिछले कुछ दिन पहले अरमान और विशाल के बीच भी एक ज़ोरदार झगड़ा हुआ था, जहां विशाल पांडेय ने अरमान मालिक की दूसरी बीवी कृतिका मालिक को सुन्दर बोला था, जिसके बाद अरमान मालिक हाथापाई तक उतर गए। आपको बता दें उस थप्पड़ कांड को एक स्पेशल केस का दर्जा दिया गया और साथ ही उन्हें पुरे सीजन तक नॉमिनेटेड रहने का भी दंड बिग्ग बॉस द्वारा मिला। आपकी जानकारी के लिए बता दें इस कांड के बाद अगले वीकेंड का वार में विशाल पांडेय के पेरेंट्स भी हमे देखने को मिले, उन्होंने अपना इस सब पर दुःख जताया और कहा की “आज तक हमने अपने बेटे पर हाथ नहीं उठाया आपने कैसे उठाया” ,ये सुन कर अरमान के मानो बिना मारे मुँह पर थप्पड़ पड़ गया हो।
क्या अरमान दुसरो की बॉडी शमिंग भी करते है ?
आपकी जानकारी के लिए बतादे हाल ही में इस बार के वीकेंड का वार में घर के सदस्यों को एक एहम टास्क दिया गया था. उसी दौरान अरमान और सना के बीच टास्क को लेकर थोड़ी तू – तू में – में भी हो गयी थी. उसी दौरान अरमान ने सना सुल्तान को मज़ाक में ये बोल दिया की “अगर हील उतारकर तू चलती, तो ऐसा लगता की न जाने किसका बच्चा गुम हो गया, लेकर जाओ इसको। ये सुन कर सना सुल्तान भड़क गयी और बोली की “अरमान मालिक एक बॉडीशेमर है” ये हाउस के हीरो नहीं बल्कि एक विलेन है।
क्यों भड़की शिव सेना की एक प्रमुख प्रवक्ता?
हम बताना चाहेंगे हमारे ऑडियंस को की इस सब चर्चाओं के बीच अरमान और उसकी बीवी का एक ऐसा वीडियो सामने आया जिसने काफी लोगो के होश उड़ा दिए। अरमान मालिक अपनी बीवी के साथ कुछ अजीब सी पर्सनल हरकते करते पाए गए . इस वीडियो से कई लोगो के मन में ये सवाल उठ रहे है की क्या सच में बिग बॉस एक फॅमिली शो रह गया है? इसी बीच ,शिव सेना की एक प्रमुख लीडर और प्रवक्ता डॉ. मनीषा कायंदे ने एक इंटरव्यू सामने आया है जिसमे उन्होंने बोला की अरमान मालिक ने अपने बेशर्मी की सारी लिमिट्स पार करदी है और साथ ही उन्होंने अरमान ,कृतिका और चैनल के मेकर्स के खिलाफ कड़ी करवाई के लिए भी बोला है।
क्या है उस वीडियो का सच?
कुछ घंटो पहले ही JIO CINEMA ने इस चल रहे विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ी और बोलै की ,जो वीडियो अरमान और कृतिका का वायरल हो रहा है वो एक फेक वीडियो है और जिसने भी ये हरकत करी है उसके खिलाफ कड़ी करवाई करी जाएगी। आपको बतादे की पायल मालिक,अरमान मालिक की पहली पत्नी है ,जो शुरुवाती दिनों में ही घर से बेघर हो गयी थी वो भी अपने पति और दूसरी बीवी के सपोर्ट में खड़ी हुई है।