"Ayodhya Temporary Ramlala Seated Sanctum Sanctorum 20 January Seated At The Time Of Pran Pratishtha गर्भ गृह में कल आ सकते हैं अस्थायी मंदिर में आसीन रामलला, प्राण प्रतिष्ठा के समय होंगे"

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दिन बैंक से लेकर सरकारी दफ्तर तक रहेंगे बंद? जानिए कहां पर क्या-क्या रहेगा बंद?

अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दिन महाराष्ट्र और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ और पुडुचेरी में सार्वजनिक छुट्टी का ऐलान किया गया है l भारतीय रिजर्व बैंक ने भी इस दिन को लेकर बड़ा ऐलान किया है l मनी मार्केट उस दिन दोपहर 2.30 से शाम 5 बजे तक ही खुलेगा l मनी मार्केट का मतलब बॉन्ड, डॉलर या दूसरी करेंसियों की खरीद फरोख्त से है l वहीँ दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने भी कहा है कि महाराष्ट्र सरकार की 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा से शेयर बाजार में कारोबार नहीं होगा l 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर रिलायंस ने भी देश भर में अपने सभी कर्मचारियों के लिए छुट्टी का ऐलान किया है l देश भर में लोगों के मन में सवाल उठता है कि आखिर 22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन क्या-क्या बंद रहेगा?

जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी रहेगी बंद

बता दें कि 22 जनवरी को दिल्ली में जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी भी आधे दिन के लिए बंद रहेगी l अयोध्या में होने वाली रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए आधे दिन की छुट्टी दी गई है l पूरे देश में सरकारी ऑफिसों में केंद्र सरकार ने 22 जनवरी को आधे दिन की छुट्टी का ऐलान किया है l बता दें कि पूरे उत्तर प्रदेश में सार्वजनिक छुट्टी की घोषणा की गई है l मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दिन सरकारी ऑफिस और सभी स्कूलों को बंद करने का ऐलान किया हैं l कोई भी बीजेपी शासित राज्य इस मामले में पीछे नहीं रहना चाहता है l गोवा राज्य ने भी 22 जनवरी को सार्वजनिक छुट्टी की घोषणा की है l

जानिए किन राज्यों में होगा हॉफ डे

बता दें कि अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन ओडिशा, गुजरात और राजस्थान में हॉफ डे की घोषणा की गई है l हरियाणा के स्कूलों में भी 22 जनवरी की छुट्टी घोषित की गई है l उत्तराखंड में भी सभी स्कूलों में छुट्टी रहेगी और सरकारी ऑफिस 2.30 बजे तक बंद रहेंगे l असम और त्रिपुरा में भी 22 जनवरी को आधे दिन की छुट्टी रहेगी l

बैंकों में भी रहेगा हॉफ डे

पूरे देश के बैंको में 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर आधे दिन की छुट्टी घोषित की गई l इसके अलावा सभी बीमा कंपनियों और दूसरे वित्तीय संस्थानों में भी हॉफ डे रहने वाला है l इसके साथ ही सभी ग्रामीण बैंकों में भी आधे दिन की छुट्टी घोषित की गई है l

22 जनवरी को इन राज्यों में होगा ड्राई डे

आपको बता दें अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के पावन मौके पर माहौल को पवित्र रखने के लिए कई राज्यों में इस दिन शराब और मांस की बिक्री पर रोक लगाने की घोषणा की गई है l इसके साथ ही उत्तर प्रदेश, गोवा, छत्तीसगढ़, राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड और असम में शराब की बिक्री पर रोक लगाने की घोषणा की गई है l वहीं दूसरी तरफ दिल्ली और महाराष्ट्र में भी शराब की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की गई है l बहरहाल देश में अस्पताल, किराना स्टोर, मेडिकल स्टोर जैसे जरूरी सामानों की दुकानें आम दिनों की तरह ही खुलेंगी l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *