क्या सलमान खान की भांजी अलीजेह अग्निहोत्री दे पाएगी मामा की फिल्मों को टक्कर? जानिए

क्या सलमान खान की भांजी अलीजेह अग्निहोत्री दे पाएगी मामा की फिल्मों को टक्कर? जानिए

हाल ही में सलमान खान की भांजी अलीजेह अग्निहोत्री ने फिल्म फर्रे से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है l 24 नवंबर को थिएटर्स में यह फिल्म रिलीज हुई थी l हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपेनिंग करने में असफल रही है l जानकारी के लिए बता दें फिल्म पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर काफी धीमी रही और करोड़भर भी नहीं कमा सकी l मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म फर्रे ने पहले दिन 0.50 करोड़ रुपए की कमाई की है l हालांकि यह फिल्म के शुरुआती आंकड़े हैं l फिल्म शुक्रवार को रिलीज हुई थी और मेकर्स को वीकेंड पर फिल्म के कारोबार में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है l

टीनेज हाईटेक चीटिंग पर बनीं यह फिल्म

बता दें कि फिल्म यह फिल्म थाईलैंड की फिल्म बैड जीनियस का हिंदी रीमेक है l अलीजेह अग्निहोत्री की यह फिल्म एग्जाम में हाईटेक चीटिंग पर बेस्ड है l जो कि एक मैसेज भी देती है. ‘फर्रे’ में अलीजेह के अलावा प्रसन्ना बिष्ट और जेन शॉ भी अहम रोल्स प्ले करते नजर आए हैं l इस फिल्म की सबसे खास बात यह हैं कि तीनों ही स्टार्स ने इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया है l इसके अलावा फिल्म में रोनित रॉय, जूही बब्बर और साहिल मेहता भी दिखाई दिए हैं l

क्या भांजी दे पाएगी मामा की फिल्मो को टक्कर?

बता दें कि 12 नवंबर को ही सलमान खान की मोस्ट अवेटेड स्पाई थ्रिलर फिल्म ‘टाइगर 3’ रिलीज हुई थी l फिल्म दो हफ्ते बाद भी करोड़ों में कारोबार कर रही है l वहीं दूसरी तरफ अब सलमान खान की भांजी अलीजेह की डेब्यू फिल्म रिलीज हुई है l ऐसे में सवाल यह है कि क्या मामा की फिल्म के आगे भांजी की फर्रे कामयाब हो पाएगी? क्योंकि ‘टाइगर 3’ अब भी करोड़ों में कमा रही है और घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर चुकी है l

क्या हैं फिल्म फर्रे की कहानी?

बता दें कि यह फिल्म थाईलैंड की फिल्म बैड जीनियस का हिंदी रीमेक है l फिल्म की कहानी नियति (अलीज़ेह) की है वह अनाथ आश्रम में पली बढ़ी है l अनाथ आश्रम के वार्डन (रोनित रॉय) एक पिता की तरह उसका और अनाथ आश्रम में रहने वाली सभी बच्चियों का ख्याल रखते हैं, लेकिन कमज़ोर आर्थिक स्थिति कई बार उनके आड़े आ जाती है l बचपन से आर्थिक तंगी को झेल रही नियति पढ़ाई में जीनियस है, जिस वजह से शहर के सबसे बड़े कॉलेज में उसे स्कालरशिप मिल जाती है l वहां अरबपतियों के बच्चे पढ़ते हैं l एक दिन वह अपनी एक अमीर दोस्त को एग्जाम में चीटिंग करवा देती है, जिसके बदले में उसे पैसे और महंगे तोहफ़े मिलते है l नियति को यह आर्थिक तंगी से निकलने का आसान तरीका लगता है l वह अपने अमीर दोस्तों को स्कूल के एग्जाम में चीटिंग करवाती है l धीरे-धीरे उसकी लालच इतनी बढ़ जाती है कि वह एक इंटरनेशनल एग्जाम में अपने अमीर दोस्तों को चीटिंग करवाने के लिए ऑस्ट्रेलिया तक पहुंच जाती है l क्या यह चीटिंग उसके लिए आसान रहेगी या वह अपना सबक सीखेगी l यही फिल्म की आगे की कहानी है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *