Team India World Cup 2023

विश्व कप 2023 का आगाज, भारत की विश्व कप टीम में हैं तीन बड़ी खामियां आखिर कैसे जीतेंगे खिताब?

आपको बता दें कि 5 अक्टूबर से विश्व कप 2023 का आगाज होगा l भारत ने इसके लिए टीम घोषित कर दी है l भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की सिलेक्शन कमेटी ने टीम में अनुभवी और होनहार खिलाड़ियों को प्राथमिकता दी है l परन्तु भारत की टीम में तीन खामियां हैं l इस कारण से विश्व कप के दौरान नुकसान हो सकता है l वर्ल्ड कप की टीम इंडिया के टॉप 4 में एक भी लेफ्ट हैंड बैटर नहीं हैं और बॉलिंग में भी इसी तरह की कमी है l

जानकारी के लिए आपको बता दें कि भारत ने 15 सदस्यों वाली विश्व कप टीम की घोषणा की है l इस टीम के टॉप 4 में एक भी लेफ्ट हैंड बैटर नहीं है l टीम में ईशान किशन, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल को जगह मिली है l परन्तु यह तीनो ही मिडिल ऑर्डर और इसके निचले क्रम में खेलते हैं l ईशान को ओपनिंग का मौका मिल सकता है क्योकि वह ओपनिंग भी कर चुके हैं l परन्तु रोहित शर्मा और शुभमन गिल के रहते इसकी संभावना कम है l ईशान नंबर 5 पर बैटिंग कर सकते हैं l अगर ईशान की जगह राहुल को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली तो टॉप 6 तक एक भी लेफ्ट हैंड बैटर नहीं होगा l

बता दें कि टीम इंडिया के पास दो ऑलराउंडर्स को मिलाकर तीन स्पिनर्स हैं l अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं l स्पिन बॉलर कुलदीप यादव है l यह तीनों ही लेफ्ट आर्म स्पिनर हैं l इसलिए टीम इंडिया के पास एक भी ऑफ स्पिनर नहीं है l वॉशिंगटन सुंदर और रविचंद्रन अश्विन ऑफ स्पिनर हैं l इन दोनों में से किसी एक को मौका दिया जा सकता था l अगर विश्व कप 2011 की टीम को देखें तो अश्विन और हरभजन सिंह के रूप में दो ऑफ स्पिनर थे l

आपको बता दें कि भारत को विश्व कप 2023 के दौरान लेफ्ट आर्म पेसर की कमी खल सकती है l टीम ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर को मौका दिया है l वहीं हार्दिक पांड्या ऑलराउंडर हैं l भारत के पास लेफ्ट आर्म पेसर नहीं है जिसकी वजह से उसे नुकसान भी हो सकता है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *