कुश्ती पहलवानो ने सुप्रीम कोर्ट में की अर्जी दायर, दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी, शुक्रवार तक देना पड़ेगा जवाब

कुश्ती पहलवानो ने सुप्रीम कोर्ट में की अर्जी दायर, दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी, शुक्रवार तक देना पड़ेगा जवाब

कुश्ती पहलवान रेसलिंग फेडरेशन के अध्यक्ष के खिलाफ रविवार 23 अप्रैल से जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन पर बैठे हुए है l रेसलर का कहना है कि उन्होंने दिल्ली पुलिस में सात महिला खिलाड़ियों ने ब्रजभूषण के खिलाफ यौन शोषण की शिकायत की लेकिन इसके खिलाफ कोई FIR दर्ज नहीं की गई है l

अब इसके बाद कुश्ती पहलवानो ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दायर की है l इसमें विनेश फोगाट और साक्षी मलिक का नाम भी शामिल है l सीनियर वकील कपिल सिब्बल ने कोर्ट के आगे कुश्ती पहलवानो का पक्ष रखा l कपिल सिब्बल ने यौन शोषण का आरोप लगाने वाली महिलाओं का पक्ष रखते हुए कहा कि ये सभी महिलाएं पहलवान है और इसमें से एक नाबालिक भी है l

अभी कमेटी की रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं किया गया है l FIR भी दर्ज नहीं की गई है l इसके जवाब में सीजीआई ने कहा हमे केस के दस्तावेज दिखाएं गए है ये सेक्शन 156 के तहत आता है l यहां क्या चार्जेस है l फिर वकील सिब्बल ने बताया कि यहां एक व्यक्ति के खिलाफ यौन शोषण के चार्जेस है l नाबालिक की आप शिकायत देखें l उसने गोल्ड मैडल जीते है l इसके आगे का आप पढ़ ले l मैं सार्वजनिक तौर पर आगे नहीं पढूंगा l पुलिस को भी केस दर्ज ना करने के लिए दोषी माना जाना चाहिए l

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को जारी किया नोटिस :-

आपको बता दें की कोर्ट ने कपिल सिब्बल की बाते सुनने के बाद अपना ऑर्डर जारी किया l उन्होंने ऑर्डर में कहा “शिकायतकर्ताओं के असली नाम की जगह बदले हुए नाम बताए जाएंगे l इन पहलवानो ने यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए है बता दे कि ये महिला खिलाड़ी भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी है l

इस मुद्दे पर कोर्ट का ध्यान देना बहुत आवशयक है l अब दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर रहे है जिसका जवाब उन्हें शुक्रवार को देना होगा l शिकायतें जो एक सील बंद कवर में थी उन्हें अब फिर से सील किया जएगा l कपिल सिब्बल ने आखरी में ये मांग की 166A CrPC में अमेंडमेंट के बाद अगर दिल्ली पुलिस केस दर्ज नहीं करती तो भी दोषी होगी l उनकी ये बात सीजीआई ने मान ली l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *