यस बैंक के शेयर में लगातार बढ़ोत्तरी का सिलसिला जारी है l यस बैंक लोगों को अब मालामाल कर रहा है l यस बैंक के शेयर ने हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन तेजी के साथ शुरुआत की l गुरुवार को यस बैंक के शेयर 8 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी के साथ 32.74 रुपये पर पहुंच गए हैं l पिछले 3 दिन में यस बैंक के शेयरों में 40 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी आई है l मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि यस बैंक के शेयर 45 रुपये तक जा सकते हैं l गुरुवार को इसी के साथ यस बैंक के शेयरों ने 52 हफ्ते का अपना नया हाई भी बनाया है l बैंक के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 14.10 रुपये है l
यस बैंक में किसकी कितनी हिस्सेदारी
बता दें एसबीआई कंसोर्टियम के पास 37.23 फीसदी हिस्सा है l वहीं दूसरी तरफ एलआईसी के पास 4.34 फीसदी हिस्सा है l इसके अलावा बैंक में आईसीआईसीआई बैंक के पास 3.43 फीसदी और एक्सिस बैंक के पास 2.57 फीसदी हिस्सेदारी है l बाकी हिस्सेदारी, छोटे निवेशक और एफआईआई के पास है l एक हफ्ते में 26 फीसदी, तीन महीने में 70 फीसदी, एक साल में 80 फीसदी का रिटर्न दिया है l
एक फैसले से रॉकेट बना शेयर
रिपोर्ट्स की मानें तो HDFC Bank ने यस बैंक में हिस्सेदारी खरीदने के लिए डील की है l वहीँ बीते सोमवार को भारतीय रिजर्व बैंक ने 9.5 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदने के लिए मंजूरी भी दे दी है l इसके बाद से कंपनी का शेयर रॉकेट की रफ्तार से भाग रहा है l शेयरों में जारी तेजी के बीच Yes Bank के मार्केट कैपिटलाइजेशन में भी जोरदार उछाल आया है l इसकी कुल बाजार वैल्यू बढ़कर 80,000 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गई है l