"Amitabh Bachchan reveals the reason for marrying his wife Jaya and it is too cute to miss! | Hindi Movie News - Times of India"

अमिताभ बच्‍चन और पत्‍नी जया बच्‍चन की कमाई जान कर उड़ जाएंगे आपके होश

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्‍चन की कमाई को लेकर हाल ही में एक अपडेट सामने आया हैं l जी हां, पिछले साल उन्‍होंने 273 करोड़ रुपए कमाए। कुछ यूँ कि राज्‍यसभा चुनाव के लिए नामांकन में उनकी पत्‍नी जया बच्‍चन के एफिडेबिट से इस बात का खुलासा हुआ l बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा जया बच्चन अपनी एक्टिंग के साथ राजनीतिक सफर और सोशल सर्विस के लिए जानी जाती हैं l एक बार फिर जया बच्‍चन को राज्यसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने उम्‍मीदवार बनाया है। नामांकन में दाखिल शपथ पत्र में जया बच्‍चन के साथ-साथ उनके पति अमिताभ बच्‍चन की कमाई भी सामने आई है।

इतने करोड़ की मालकिन हैं जया बच्चन

बता दें कि जया बच्चन ने शपथ पत्र में बताया था कि उनके पास कुल 1001 करोड़ रुपए की संपत्ति है l जया बच्चन पर देन दारी 105.64 करोड़ है l उन्होंने 2018 में ये पत्र दाखिल किया था l जया बच्चन ने अपने चुनावी हलफनामें में ये भी बताया था कि उनके पास नौ लाख का पेन है और 51 लाख की घड़ियां हैं l अमिताभ के पास 3.4 करोड़ की घड़ियां हैं l 2018 के अपने एफिडेविट में ये जानकारी दी गई थी कि जया बच्चन के पास 8 लाख की टाटा क्वालिस है, उनके पास सिर्फ एक यही गाड़ी है l वहीं, अमिताभ बच्चन के पास तीन करोड़ की रॉल्स रॉयस, दो करोड़ की मर्सिडिज बेंज सहित कुल 11 गाड़ियां हैं l

लैंड क्रूजर और लेक्‍सस जैसी कई लग्‍जरी गाड़ियां हैं।

इसके साथ ही बॉलीवुड अभिनेत्री और समाजवादी पार्टी नेता जया बच्‍चन ने अपनी कमाई और संपत्ति का जो विवरण दिया है उसके मुताबिक उन्‍होंने वित्त वर्ष 2022-23 में 1.63 करोड़ रुपये की कमाई की थी। जबकि पांच साल पहले यानी 2018-19 में उनकी कमाई 25.54 लाख रुपये थी। उनके पास 57,507 रुपये नगद हैं। जया बच्चन के पास 9.82 लाख रुपये की मोटर व्हीकल है। उनके पास जहां 40 करोड़ 97 लाख रुपये से ज्यादा की ज्वैलरी है। इसके अलावा उनके पास 10.11 करोड़ रुपये की एफडी और 5.18 करोड़ रुपये के बैंक बांड हैं। 29.79 करोड़ रुपए का कर्ज जया बच्‍चन ने भी बांट रखा है। जया बच्‍चन पर 88.12 करोड़ रुपये की देनदारियां बकाया हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *