अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की अपकमिंग फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ रिलीज होने के लिए तैयार हैं l एक्टर्स फिल्म के प्रमोशन्स के लिए जोर शोर से लगे हुए हैं। हाल ही में फिल्म का टीज़र भी जारी किया जा चुका है l इसमें मनोरंजन, रोमांच और हाई-ऑक्टेन एक्शन देखने को मिल रहा है। अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का पहला गाना रिलीज कर दिया है l बता दें कि 16 फरवरी को गाने का पहला लुक आया था l अब इसे फाइनली रिलीज़ कर दिया गया है l गाने की शुरुआत एरियल शॉट से की गई है l जिसे फैंस का बेहद प्यार मिल रहा हैं l
फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का टाइटल ट्रैक
बता दें कि फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का टाइटल ट्रैक एक पार्टी एंथम थीम हैं। जिसमें अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ साथ में ऑन-स्क्रीन शेयर करते दिख रहे हैं l अक्षय-टाइगर की फिल्म के टाइटल ट्रैक की लाइन ‘बड़े मियां तो बड़े मियां, छोटे मियां सुभानअल्लाह’, साल 1998 में आई फिल्म के ऑरिजिनल गाने से ली गई है। जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के टाइटल ट्रैक को अनिरुद्ध रविचंद्र और विशाल मिश्रा ने गाया है। वहीँ इस गाने को कंपोज विशाल मिश्रा ने किया हैं l गाने को इरशाद कामिल ने लिखे हैं। इस म्यूजिक वीडियो में अक्षय और टाइगर ग्रीन खाकी आउटफिट पहने गजब का डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में दोनों की बॉन्डिंग
बता दें कि इस समय फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ काफी चर्चा में है। पहली बार अक्षय-टाइगर एक साथ नजर आने वाले हैं। यह फिल्म एक एक्शन-थ्रिलर साइंस फिक्शन होने वाली है, जिसमें अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ खतरना स्टंट करते दिखेंगे। इस फिल्म को ईद पर रिलीज किया जा रहा है। फिल्म में दोनों का किरदार जितना धांसू होने वाला है उतना ही धांसू फिल्म का विलेन भी होगा। अभी हाल में ही फिल्म टीजर जारी किया था, जो काफी धमाकेदार रहा था। आप टीजर में देखेंगे कि अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ आर्मी ऑफिसर के लुक में दिखाई दे रहे हैं l इस फिल्म में मानुषी छिल्लर भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। वहीँ इसके अलावा सोनाक्षी सिन्हा, अलाया एफ और रोनित रॉय का नाम भी शामिल हैं।