बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार और स्टंट के हीरो टाइगर श्रॉफ की फिल्म रिलीज़ के बाद “बड़े मियां छोटे मियां” सिनेमाघरों में धूम मचा रही है l बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं l इस फिल्म के निर्देशक अली अब्बास जफर हैं l यह फिल्म दुनिया भर में 36.33 करोड़ के शानदार कलेक्शन के साथ बॉक्स ऑफिस विजेता के रूप में उभरी है l फैंस को यह फिल्म बेहद ही पसंद आई l दोनों की जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर बवाल मचा दिया l
आपको बता दें कि फिल्म “बड़े मियां छोटे मियां” का बज इतना जबरदस्त था जिसकी वजह से सिनेमाघरों फुल हाउस हो गए हैं l वाशु भगनानी और पूजा एंटरटेनमेंट ने साथ मिलकर ‘बड़े मियां छोटे मियां’ को पेश किया है l अली अब्बास जफर की लिखी और उनके डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को वाशु भगनानी, दीपशिखा देशमुख, जैकी भगनानी, हिमांशु किशन मेहरा, अली अब्बास जफर ने प्रोड्यूस किया है l यह फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज हुई है l इसमें अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, पृथ्वीराज सुकुमारन, सोनाक्षी सिन्हा, अलाया एफ और मानुषी छिल्लर प्रमुख भूमिकाओं में हैं l इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 31 करोड़ की कमाई की और विदेशों में इसने 12.40 करोड़ की कमाई की है।
‘बड़े मियां छोटे मियां’ ने ओपनिंग डे पर छप्पर फाड़ कमाई
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक,’बड़े मियां छोटे मियां’ ने एडवांस बुकिंग की बदौलत पहले दिन करीब 15.50 करोड़ की कमाई की है। वहीं इस फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के आंकड़े अभी सामने नहीं आए हैं। यकीनन फिल्म को ईद का फायदा मिला है और हो सकता है कि इस वीकेंड य़ानी शनिवार और रविवार को भी फिल्म अच्छी कमाई कर ले, लेकिन फिल्म अपना बजट वसूल पाती है या नहीं, ये एक बड़ा सवाल है।