फिल्म एनिमल में अपनी जबरदस्त एक्टिंग से लोगो को क्रेज चढ़ाने वाले एक्टर रणबीर कपूर एक बार फिर अपनी फिल्म ‘रामायण’ को लेकर सुर्खियां बटोरते हुए नजर आ रहे हैं l जी हां, नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘रामायण’ को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त बज है। पहली बार इस फिल्म के जरिए रणबीर कपूर और साई पल्लवी की जोड़ी का कमाल देखने को मिलेगा। फैंस दोनों एक्टर्स को ‘राम’ और ‘सीता’ के रोल में देखने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड थे l लेकिन वहीं अब फैंस का इंतजार खत्म हो चुका हैं l
‘रामायण’ से लीक हुई रणबीर कपूर-साई पल्लवी की फोटो
बता दें कि रणबीर कपूर और साई पल्लवी की फोटोज फिल्म ‘रामायण’ के सेट से लीक हो गई l फैंस ने यह फोटोज देखने के बाद कई तरह के कमेंट्स किए हैं। फिल्म ‘रामायण’ की शूटिंग के लिए मुंबई में एक ग्रैंड सेट लगाया गया है। यही सेट से दोनों एक्टर्स की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं l जिसके बाद सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ हैं l
राम सीता के रूप में नजर आए एक्टर्स
बता दें कि हाल ही में फिल्म ‘रामायण’ के सेट से एक्टर्स की कुछ तस्वीरें वायरल हुई हैं जिसमे रणबीर, गेरुआ नहीं पीर्पल और मैरून कलर के आउटफिट में दिख रहे हैं। गले में सोने का हार और बाजू बंद पहना है। वहीं कानों में कुंडल और बाल लंबे हैं। साई पल्लवी भी उसी कॉन्ट्रास्ट के आउटफिट में नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस के चेहरे पर सादगी है। हाथों में गोल्ड के हैवी कंगन दिख रहे हैं। दोनों का लुक सोशल मीडिया पर छा गया है। इन तस्वीरों को देख लग रहा है कि ये ‘राम’ और ‘सीता’ की शादी के बाद वाला सीन है। सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटोज पर अब फैंस जमकर कमेंट्स करते नजर आ रहे हैं l फैंस को दोनों की जोड़ी और उनका लुक बेहद पसंद आ रहा हैं l