बिग बॉस 17 का ये हफ्ते दिलचस्प रहा l फिलहाल बिग बॉस 17 में नई वाइल्ड कार्ड एंट्री की चर्चा जोरों पर है। शो में शामिल होने के लिए कई सेलेब्स के नाम अब तक सामने आ चुके हैं l खबरों की माने तो सोशल मीडिया पर पॉपुलर ओरी (ओरहान अवात्रामणि) का नाम भी सामने आया हैं l इसके साथ ही अब वह बिग बॉस के घर में शामिल होने के लिए सेट पर पहुंच चुके है। ओरी का वीडियो बिग बॉस 17 के सेट से सामने आया हैं l वीडियो में आप देख सकते हैं कि सलमान खान ने शो में उनका स्वागत किया और बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री घर में जाने की बात कही। होस्ट ने घरवालों से भी ओरी का मिलवाया।
बता दें, हाल ही में बिग बॉस 17 के वीकेंड का वार में सलमान खान, न्यू वाइल्ड कार्ड एंट्री ओरी को दर्शकों से इंट्रो करवाते नजर आ रहे हैं, जिसका प्रोमो दिखा दिया गया है l जबकि दूसरे प्रोमो में विक्की जैन और मुनव्वर फारुखी को सलमान खान के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है l
सलमान ने खोली विक्की की पोल
बता दें सलमान खान ने वीकेंड का वार एपिसोड के दौरान विक्की जैन, सना रईस खान और मुनव्वर फारुकी को भी फटकार लगाई। उन्होंने अंकिता लोखंडे के सामने खुलासा किया कि विक्की जैन और सना घर में एक-दूसरे का हाथ पकड़कर बैठे थे। इतना सुनते ही एक्ट्रेस के होश उड़ गए।
सलमान ने ओरी का किया वेलकम
आपको बताते चले कि बिग बॉस 17 के अपकमिंग वीकेंड का वार एपिसोड के प्रोमो रिलीज कर दिया गया हैं l सलमान खान और ओरी इस वीडियो में बिग बॉस 17 के सेट पर एक साथ नजर आये l जानकारी के लिए बता दें कि बिग बॉस के घर में ओरी लगभग 6 से 7 बड़े-बड़े सूटकेस लेकर बिग बॉस के घर पहुंचे। यह सब देख कर सलमान खुद दंग रह गए l होस्ट ने ओरी से कहा कि आप वाइल्ड कार्ड एंट्री हैं, लेकिन इतना समान देखकर ऐसा लग रहा है कि आप तो वहां बसने जा रहे हैं। इसी दौरान ओरी के साथ मजाक करते हुए सलमान ने आगे कहा कि हम कंटेस्टेंट्स को शो में सम्मान के साथ भेजते हैं, लेकिन आप तो समान के साथ जा रहे हैं। ओरी कहते हैं कि पूरी दुनिया ये जानना चाहती है कि मैं क्या काम करता हूं, आपको बता दूं कि मैं बहुत काम करता हूं l मैं सुबह सूरज के साथ उठता हूं और रात को चांद के साथ सोता हूं. ओरी के इस जवाब को सुनकर सलमान भी खूब हसंने लगते हैं l वहीं सलमान कहते हैं कि लोग ये भी जानना चाहते है क्या आपको पार्टी में जाने के पैसे मिलते हैं, इतना सुनने के बाद ओरी कहते है पैसे नहीं मिलते है बल्कि मेरे मैनेजर को बोलकर लोग मुझे बुलाते है l सलमान कहते हैं मैनेजर? इसपर ओरी कहते है जी हां मेरे पास 5 मैनेजर है l
9 लाख 80 हज़ार की घड़ी, डेढ़ लाख के जूते और 5 मैनेजर रखते हैं ओरी
बता दें कि ओरी बेहद लग्जरी लाइफ जीते हैं l शो में भी वह अपने साथ काफी सारा सामान लेकर आए हैं l हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक वीडियो में ओरी ने बताया कि उनके पास 9 लाख 80 हज़ार की घड़ी से लेकर डेढ़ लाख के जूते हैं l
कौन होगा एलिमिनेट ?
अगर हम नॉमिनेशन की बात करें तो इस हफ्ते बिग बॉस 17 में 5 कंटेस्टेंट्स नॉमिनेटेड हैं। इनमें अंकिता लोखंडे, अनुराग डोभाल, सना रईस खान, जिगना वोरा, तहलका (सनी आर्या) आदि का नाम शामिल है। इस हफ्ते में इनमें से किसी का सफर बिग बॉस के घर से खत्म हो जाएगा।