14 नवंबर 2022 को बाल दिवस के उपलक्ष्य में मदर हुड क्लब पहुंचा नोएडा स्थित अपना घर स्कूल में । मदर हुड क्लब की फाउंडर एकता सहगल मल्होत्रा और चीफ हैप्पीनेस ऑफिसर इला पचौरी ने बच्चों के साथ मिल कर बाल दिवस मनाया।
अपना घर एक एनजीओ द्वारा चलाया जा रहा विद्यालय है जहां पिछड़े तबके के लगभग तीन सौ विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करते हैं। बाल दिवस के उपलक्ष्य में अपना घर स्कूल के विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किया।
अपना घर स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती मालविका ने बच्चों को संबोधित किया, और खाद्य सामग्री का वितरण किया। मदर हुड क्लब के प्रयासों से अपना घर स्कूल को एक कॉरपोरेट द्वारा ग्रांट उपलब्ध करवाई गई,
जिसके पहले चरण के अंतर्गत विद्यार्थियों के लिए ऊनी यूनिफॉर्म वितरित की गई। इन ऊनी कपड़ों का वितरण एकता सहगल मल्होत्रा और इला पचौरी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में माय लिटिल ग्रीन्स के द्वारा बच्चों के लिए छोटे छोटे पौधे भेंट किए गए।