"Weather Update: Delhi To Burn At Degrees Celsius, IMD Warns, 54% OFF"

भीषण गर्मी के चलते 171 लोगों की हुई मौत, जारी किया रेड अलर्ट

तपती और झुलसती गर्मी अब लोगो के लिए जानलेवा बनती जा रही हैं l गर्मी ने ऐसा तांडव मचाया हुआ हैं कि लोगो को अब अपनी जिंदगी खतरे में नजर आ रही हैं l यूपी में मंगलवार को भीषण गर्मी के चलते 171 लोगों की मौत हो गई। दिनभर कानपुर और बुंदेलखंड के जिले सबसे ज्यादा तपते रहे। वहीं उरई 46.4 डिग्री के साथ सबसे गर्म रहा। कानपुर की रात 35.3 डिग्री के साथ सबसे गर्म रही। हालांकि, मंगलवार शाम को यूपी के कई शहरों में आंधी आई और बारिश हुई।

इतना ही नहीं न्यूनतम तापमान भी मंगलवार को सामान्य से पांच से लेकर सात डिग्री तक अधिक रहा। बताया जा रहा है कि इस बार तापमान सामान्य से 6 से 8 डिग्री ज्यादा है l उत्तर भारत में हीट वेव का तांडव लगातार बना हुआ है और कई जिलों में करीब डेढ़ महीने से पारा 45 डिग्री के आसपास बना हुआ है l लखनऊ और बरेली में जून की तीसरी सबसे गर्म रात रिकॉर्ड की गई। लखनऊ में न्यूनतम तापमान 32.6 डिग्री रहा, जबकि बरेली में 32.1 डिग्री रहा।

जानिए कहां-कहां हुई गर्मी से मौत

बता दें कि मंगलवार को गर्मी के चलते बुंदेलखंड और कानपुर मंडल में 62 लोगों की मौत हुई है। वहीं बांदा में 13, फतेहपुर में 12, कानपुर में 11, हमीरपुर में 10, चित्रकूट में 8, महोबा में 5 और इटावा में 3 लोगों की मौत हो गई। इतना ही नहीं गर्मी से अवध के जिलों में भी 6 लोगों की मौत हो गई। वहीं बाराबंकी में एक होमगार्ड, रेलयात्री और रिटायर कर्मचारी की मौत हो गई। अमेठी में एक बुजुर्ग, गोंडा में एक बुजुर्ग और रायबरेली में एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया।

गर्मी इतनी बढ़ गई हैं कि पूर्वाचल के नौ जिलों में 64 लोगों की मौत हो गई। इनमें मिर्जापुर में 15, वाराणसी में 18, बलिया में 12, गाजीपुर और चंदौली में सात-सात, सोनभद्र में दो, आजमगढ़, भदोही और मऊ में एक-एक की जान गई है। इस भीषण गर्मी के चलते ब्रज क्षेत्र में 13 लोगों की जान चली गई। इनमें फिरोजाबाद के सात, मैनपुरी के तीन और आगरा के दो और मथुरा में एक की मौत हुई है। बरेली, लखीमपुर खीरी में भी एक- एक की जान गई है। प्रयागराज और आसपास 20 और गोरखपुर-बस्ती मंडल में चार लोगों की मौत हुई है। वहीं दिल्ली में गर्मी को लेकर रेड अलर्ट जारी किया जा चुका है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *