terrorist attack in Kulgam

कुलगाम में आतंकी हमले में 3 जवान शहीद, सेना का सर्च ऑपरेशन जारी, आतंकी संगठन PAFF ने ली जिम्मेदारी

जम्मू कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों और जवानों के बीच शुक्रवार शाम से ही मुठभेड़ चल रही है l कुलगाम में आतंकियों से मुठभेड़ में 3 जवान शहीद हो गए l अभी भी आतंकियों के खिलाफ सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है l सेना और कुलगाम पुलिस की संयुक्त टीम इस अभियान में शामिल है l आतंकी संगठन PAFF ने इसकी जिम्मेदारी ली है और इसे अनुच्छेद 370 खत्म करने का बदला बताया है l PAFF ने एक बयान जारी कर कहा है कि संघी सरकार के अवैध तरीके से अनुच्छेद 370 खत्म करने की पूर्व संध्या पर हमारे लड़ाकों ने हमला किया है l

बता दें कि कुलगाम जिले के हलान वन क्षेत्र के ऊंचे इलाकों में आतंकियों के होने की सूचना पर सेना ने सर्च अभियान चलाया था, जिसमें कुलगाम पुलिस भी शामिल थी l शुक्रवार शाम (4 अगस्त) को इस अभियान के दौरान आतंकियों से जवानों की मुठभेड़ हुई थी l इस मुठभेड़ में 3 जवान घायल हुए थे l घायल जवानों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां देर रात उनकी मौत हो गई l

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के….

आपको बता दें कि आज 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के 4 साल पूरे हो रहे हैं, ऐसे में जम्मू कश्मीर में आतंकियों और जवानों के बीच मुठभेड़ हो रही है l बीजेपी ने इस मौके पर श्रीनगर में विजय मार्च निकालने का ऐलान किया है l बता दें सुबह 9:30 बजे नेहरू पार्क से शुरू होकर ये विजय मार्च शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशन कॉन्फ्रेंस सेंटर तक जाएगा l वहीं, एहतियात के तौर पर शनिवार (5 अगस्त) को अमरनाथ यात्रा को स्थगित किया गया है l

सेना का जवान हुआ लापता :-

बता दें कि 29 जुलाई को कुलगाम से भारतीय सेना का जवान जावेद अहमद वानी लापता हो गया था l जवान 29 जुलाई को छुट्टी पर अपने घर आया था और उसी शाम को वो लापता हो गया l जवान जिस कार से घर से निकला था, वह सड़क किनारे बरामद की गई थी l उसमें खून के निशान भी मिले थे l जवान के परिजनों ने दावा किया था कि उसे अगवा कर लिया गया है l सेना और पुलिस ने लापता जवान की तलाश के लिए बड़े पैमाने पर सर्च अभियान शुरू किया था l 5 दिनों के बाद 3 अगस्त को पुलिस की टीम ने ढूढ़ निकाला था l जवान के मिलने की सूचना देते हुए एडीजीपी कश्मीर ने कहा था कि मेडिकल जांच के बाद उससे पूछताछ की जाएगी l इस पूछताछ में सेना और पुलिस दोनों के अधिकारी शामिल होंगे l

6 महीने में मारे गए 27 आतंकी :-

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल 1 जनवरी से 5 जुलाई तक 24 से ज्यादा ऑपरेशनों में 27 आतंकी मारे गए। इनमें से 8 स्थानीय आतंकी थे और 19 विदेशी आतंकी थे। वहीं, 2022 में 125 आतंकी मारे गए थे, जिनमें से 91 स्थानीय थे और 34 विदेशी थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *