हरारे2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
दारविश रसूली ने 6 चौके और 1 छक्का लगाकर 58 रन बनाए।
अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को दूसरे टी-20 में 50 रन से हरा दिया। हरारे स्पोर्ट्स क्लब में शुक्रवार को अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। टीम ने 6 विकेट खोकर 153 रन बनाए। जवाब में होम टीम 103 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
जिम्बाब्वे ने पहला टी-20 मैच 4 विकेट से जीता था। अब दूसरे मैच के नतीजे के बाद सीरीज 1-1 से बराबर हो गई। तीसरा टी-20 शनिवार को हरारे में ही शाम 5 बजे से खेला जाएगा।
रसूली ने फिफ्टी लगाई टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी अफगानिस्तान टीम की शुरुआत खराब रही। टीम ने 33 रन पर ही 3 विकेट गंवा दिए। रहमानुल्लाह गुरबाज 11, सेदिकुल्लाह अटल 18 और जुबैद अकबरी 1 रन बनाकर आउट हो गए। यहां से दारविश रसूली और अजमतुल्लाह ओमरजई ने पारी संभाली।
रसूली और ओमरजई ने फिफ्टी पार्टनरशिप की, दोनों स्कोर 86 रन तक ले गए। यहां ओमरजई 28 रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद मोहम्मद नबी भी 4 ही रन बना सके। रसूली 58 रन बनाकर आउट हुए और टीम 150 के करीब पहुंचाया।
दारविश रसूली ने 58 रन बनाए। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला।
बर्ल ने लिए 2 विकेट आखिर में गुलबदीन नईब ने 26 रन बनाए और स्कोर 153 रन तक पहुंचा। जिम्बाब्वे के लिए रायन बर्ल और ट्रेवर ग्वांडु ने 2-2 विकेट लिए। ब्लेसिंग मुजरबानी को 1 सफलता मिली, वहीं एक बैटर रनआउट भी हुआ।
रजा-बेनेट के अलावा जिम्बाब्वे से कोई नहीं टिका 154 रन के टारगेट के सामने जिम्बाब्वे की शुरुआत भी खराब रही। टीम ने 57 रन पर 5 विकेट गंवा दिए। ब्रायन बेनेट ने 26 गेंद पर 27 रन बनाए, लेकिन बाकी बैटर्स 10 रन से ज्यादा नहीं बना सके। कप्तान सिकंदर रजा ने 30 गेंद पर 35 रन बनाए, लेकिन वह एक एंड पर अकेले पड़ गए।
रजा 17वें ओवर में आउट हुए, 18वें ओवर में टीम 103 रन पर सिमट गई। ताशिंगा मुसेकिवा ने 13 रन बनाए, बाकी बैटर्स कुछ खास नहीं कर सके। अफगानिस्तान से राशिद खान और नवीन उल-हक ने 3-3 विकेट लिए। मुजीब उर रहमान को 2 विकेट मिले, 1-1 सफलता ओमरजई और फरीद मलिक को मिली।
अफगानिस्तान ने 18 ओवर में ही जिम्बाब्वे को ऑलआउट कर दिया।
जिम्बाब्वे ने आखिरी गेंद पर जीता था पहला टी-20 दोनों टीमों के बीच 11 दिसंबर को हरारे में ही पहला टी-20 खेला गया था। यहां अफगानिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट खोकर 144 रन बनाए। जवाब में जिम्बाब्वे ने 20वें ओवर में 11 रन बनाकर 4 विकेट से जीत हासिल की थी।