आगामी 25 फरवरी 2023 को मदर हुड क्लब एक अवॉर्ड समारोह के जरिए अपनी चौथी वर्षगांठ मनाएगा। मदर हुड क्लब की फाउंडर एकता सहगल मल्होत्रा ने बताया कि छतरपुर स्थित शांति रत्न फाउंडेशन के प्रांगण में मनाए जाने वाले इस समारोह में ऐसी इक्कीस शख्सियतों को सम्मानित किया जाएगा जो काफी वर्षों से समाज के उत्थान के लिए अपने स्तर पर काम कर रहे हैं किंतु उनके कार्य को सार्वजनिक मंचों पर ज्यादा नहीं सराहा गया है। “इल्यूमिनेटिंग द पाथ” की थीम पर आधारित इस भव्य समारोह में उम्मीदों की गुल्लक भी रखी जायेगी, जिस में इकट्ठी हुई धन राशि पिछड़े तबके के बच्चों की पढ़ाई के लिए दी जाएगी। सम्मान समारोह में मदर हुड क्लब के चुनिंदा सक्रिय सदस्यों को भी सम्मानित किया जाएगा।
मदर हुड क्लब सक्रिय रूप से पिछड़े तबके की महिलाओं के लिए सैनिटरी नैपकिन वितरण, गरीब बच्चों के लिए पढ़ाई लिखाई की सामग्री का वितरण ,राशन का वितरण एवं कैंसर से जूझ रहे मरीजों के लिए आर्थिक मदद जुटाने जैसे सामाजिक कार्यों में जुटा हुआ है । मदर हुड क्लब की चार सदस्यीय टीम में क्लब की संस्थापिका एकता सहगल मल्होत्रा के अलावा क्लब की सह संस्थापिका एवं चीफ हैप्पीनेस ऑफिसर इला पचौरी, चीफ चीयरिंग ऑफिसर मोनिका गोयल दीवान एवं चीफ कंटेंट ऑफिसर पूजा दीक्षित शामिल हैं। मदर हुड क्लब उपरोक्त सभी गतिविधियों के जरिए समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध हैं