पुरानी दिल्ली- पुरानी दिल्ली के प्राचीन हनुमान मंदिर में पण्डित हरे राम झा जी लगातार पिछले 11 वर्ष से आपमे शरीर पर जयंती लगाते है और भक्ति की शक्ति का सबसे बड़ा उदाहरण है हरे राम झा जी। जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी हिंदुत्व के लिए कार्य कर रहे है बहुत बड़ी बात है और एक दिन भारत विष गुरु बनेगा और भारत का सबसे बड़ा डंका बजेगा। हमारे संवादाता हनी सहगल ने मंदिर पर जाकर बाबा जी से बात करि तो बाबा ने बताया कि लगातार 11 वर्ष से ये कार्य चल रहा है और अखंड 2 ज्योत लगातार चल रही है।