‘शुद्ध शीतल जल सबके लिये ‘ इस उद्देश्य के साथ चाय पे चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा एक 20 फीट ऊंची खूबसूरत बोतल की तरह दिखने वाले अपने तरह के अनोखे पहले “प्याऊ” का उद्घाटन Alliance House के बाहर सूरत पुलिस की महिला विंग की अस्सिटेंट पुलिस कमिश्नर श्रीमती मिनि जोसेफ द्वारा किया गया. इस अवसर पर ट्रस्ट के ज्यादातर सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. इस सराहनीय एवं अनोखे नेक कार्य के लिये ACP मिनी जोसेफ ने ट्रस्ट के सभी सदस्यों को बहुत बधाई दी. ACP मैडम खुद भी इसी ट्रस्ट की सदस्या हैं.

ट्रस्ट के founder सुभाष डावर ने इस ट्रस्ट की स्थापना के बारे में चर्चा करते हुये बताया की कैसे सुबह की चाय पीने के साथ दोस्तों द्वारा अनोखे अंदाज से शुरू हुये “चाय पेय चर्चा ट्रस्ट ” में लगभग 190 सदस्य हैं और वक़्त के साथ इसके द्वारा नेक कार्य को देखते हुये अन्य सदस्य भीं जुड़ते जाते है. जरूरतमंद लोगों की सहायता का उद्देश्य लेकर ये ट्रस्ट इसी तरह के नेक कार्य करते रहने को वचनबद्ध है. “प्याऊ ” वाले कांसेप्ट को लेकर सुभाष डावर ने बताया कि इसी तरह के अन्य प्याऊ भी सूरत के अलग अलग स्थान पर भविष्य में लगाने की योजना है ताकि ‘पीने के लिये शुद्ध शीतल जल सब के लिए उपलब्ध हो सके.