राजधानी गौरव अवॉर्ड्स (Rajdhani Gaurav Awards) का नाम सुनकर आप लोग सोच रहे होंगे की आखिर यह इवेंट क्या है और इतना खास क्यों है l तो चलिए आपको बताते है कि यह इवेंट इतना खास क्यों होने वाला है l HV MEDIA PVT LTD कंपनी लगातार तीन साल से राजधानी गौरव अवॉर्ड्स (Rajdhani Gaurav Awards) कार्यक्रम का आयोजन करती आ रही है l पिछले तीन सालो से यह अवॉर्ड बहुत ग्रैंड तरिके से आयोजित किया जा रहा है l इस साल भी यह इवेंट बेहद बेमिसाल होने वाला है l इस बार इवेंट में बड़ी बड़ी पॉपुलर हस्तियां आपको नजर आने वाली है l साथ ही बता दें कि इस साल रविवार दिनांक 27 अगस्त 2023 में भी इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है l
बस दो दिन और उसके बाद शुरू होगा मस्ती, एंटरटेनमेन्ट और बेहद दिलचस्प भरा इवेंट l इस इवेंट में मुख्य अतिथि के तौर पर सुधा चंद्रन शिरकत करेंगी l साथ ही शामिल होंगे कई ऐसे बड़े कलाकार जिनके सुरों पर थिरकेंगे इवेंट में आए सभी मेहमान l इतना ही नहीं इस इवेंट को और भी ज्यादा खूबसूरत और ग्रैंड बनाने के लिए राजधानी गौरव अवॉर्ड्स के साथ एक बहुत बड़ी ईकॉमर्स कंपनी Richesm.com के फाउंडर Ashish Agarwal और डायरेक्टर Dilmeet Kaur भी शामिल होंगे l ऐसी ही कई बड़ी हस्तियां इस इवेंट में अपना योगदान देंगी l इसके साथ ही इस इवेंट में मिठास भरने के लिए इंटरनेशनल केक आर्टिस्ट Dr. Sangeeta Verma फाउंडर Mondius Bakery भी मौजूद रहेंगी l इस इवेंट से जुड़ी पल पल की अपडेट जानने के लिए aaravtimes.com के साथ बने रहिए l