बिग बॉस के तीन अवतार दिल , दिमाग और दम
बिग बॉस OTT 2 के कंटेस्टेंट की धमाकेदार परफॉरमेंस से आकर्षित हुए दर्शक अब बिग बॉस के अगले सीजन का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है।बिग बॉस 17 इस समय चर्चा का विषय बन चुका है। सूत्रों का कहना है कि इस बार नहीं करेंगे सलमान खान बिग बॉस होस्ट बीच में ही छोड़ देंगे शो। हाल ही में बिग बॉस 17 का टीज़र रिलीज़ हुआ है जिसमे सलमान खान ये कहते नज़र आये “अब तक आपने बिग बॉस की सिर्फ आँख देखी है अब दिखेंगे बिग बॉस के तीन अवतार दिल , दिमाग और दम ” इस टिप्पणी पर दर्शक अंदाज़ा लगाते नज़र आ रहे है और उनमे नए सीजन का उत्साह और उमंग उठता नज़र आया ।
क्या बिग बॉस OTT के कंटेस्टेंट आएंगे अगले सीजन में नज़र ?
सूत्रों की माने तो OTT 2 में नज़र आये कंटेस्टेंट्स दर्शको ने बहुत पसंद किए थे। मनीषा रानी , अभिषेक मल्हान , एल्विश यादव इन तीनो को सबसे ज़्यादा वोट मिले थे l कहा जा रहा था की अगले सीजन में भी दिखेंगी इन तीनो की झलक l हालांकि ये बाते ऑफिशियली पोस्ट नहीं की गयी है यह केवल अनुमान है।
सलमान खान नहीं होंगे बिग बॉस 17 के होस्ट
सुनने में आया है सलमान खान अपनी आने वाली फिल्म “TIGER 3” में बिजी हो जायेंगे इसीलिए बिग बॉस का आधा सीजन ही होस्ट कर पाएंगे मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शो मेकर्स सलमान खान की रिप्लेसमेंट ढूंढ़ने की तैयारी में जुट गए है। यहां कुछ फ़िल्मी सितारों के नाम है जिनकी संभावना बिग बॉस 17 के होस्ट बनने की है करन जोहर , फराह खान , शिल्पा शेट्टी और रोहित शेट्टी में से किसी एक को सलमान खान की जगह दर्शक पसंद करेंगे।
बिग बॉस के घर में अब कौन कौन खीचेंगे दर्शको का ध्यान
जानकारी के अनुसार अभिषेक मल्हान ( FUKRA INSAN ) , अंकिता लोखंडे , मुनावर फरुककी जैसे कई उभरते सितारे नज़र आ सकते है।अगर शो की बात करे तो बिग बॉस 17 की शुरुआती कल्पना दिनांक 1 अक्टूबर से की जा रही है।