अंजू भारत लौटने के बाद हुई लापता l दरअसल अपने फेसबुक फ्रेंड नसरुल्लाह से शादी करने के लिए पाकिस्तान गई अंजू भारत वापस लौट आई है l परन्तु दिल्ली पहुंचने के बाद से ही उसका कोई अता-पता नहीं मिल पाया हैं l बताया जा रहा हैं कि राजस्थान के भिवाड़ी स्थित अपने घर नहीं पहुंची और अपने बच्चो से भी नहीं मिली l इसके साथ ही अंजू के बच्चों ने भी बताया कि वह उनसे नहीं मिली हैं l अंजू के आने के बाद उनके घर के आसपास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है l सभी वाहनों और अजनबियों को गहन जांच के बाद ही प्रवेश की अनुमति दी जा रही है l
जानकारी के लिए बता दें कि अंजू की 15 साल की बेटी और 6 साल के बेटे से इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) की एक टीम ने भी पूछताछ की थी l भिवाड़ी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) दीपक सैनी ने कहा कि अंजू के मामले की जांच चल रही है l वहीं सभी लोगो के बयान भी दर्ज किए गए हैं l उन्होंने साथ ही बताया की जरूरत पड़ने पर अंजू से पूछताछ की जा सकती है l उसे गिरफ्तार भी किया जा सकता है l
क्या हैं पूरा मामला?
बता दें कि अंजू के वाघा बार्डर के रास्ते भारत लौटने के बाद, अमृतसर में पंजाब पुलिस की खुफिया टीम और IB ने उससे पूछताछ की और इसके बाद बुधवार को अंजू को दिल्ली के लिए उड़ान भरने की अनुमति दी l अंजू जब दिल्ली में उत्तरी, तो उससे पाकिस्तान में रहने के बारे में पूछा गया, लेकिन उसने इस बारे में बात करने से मना कर दिया l हालांकि अंजू ने उसने यह कहा कि वह अपने भारतीय पति अरविंद को तलाक देने के बाद अपने बच्चों को पाकिस्तान ले जाएगी l
वही जब दूसरी ओर, अरविंद से अंजू के पाकिस्तान से लौटने के बारे में पूछा गया, तब उन्होंने कहा, “मुझे कोई जानकारी नहीं है और मैं उससे जुड़ी किसी भी चीज के बारे में बात करने में कोई दिलचस्पी नहीं रखता l” वहीं अरविंद के मुताबिक उनका और अंजू का अभी तक तलाक नहीं हुआ है l तलाक होने में तीन से पांच महीने का समय लगता है l अंजू को भारत आने के लिए सिर्फ 1 महीने का अनापत्ति प्रमाण पत्र मिला है l कानूनी विशेषज्ञों के मुताबिक, तलाक के बाद ही उसे अपने बच्चों की कस्टडी मिल सकती है, उससे पहले नहीं l
पाकिस्तान की सरकार ने अंजू का नहीं बढ़ाया वीजा
नसरुल्ला ने बताया कि अंजू को वीजा मिलने की औपचारिक प्रक्रिया पूरा होने में अभी 4 महीने से लेकर 1 साल तक लग सकता है। नसरुल्ला ने कहा कि जब अंजू या फातिमा का वीजा नहीं बढ़ाया गया तो उसने भारत वापस जाने का फैसला किया। यही नहीं अंजू ने पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय को दी गई वीजा बढ़ाने की अपनी याचिका को भी वापस ले लिया। नसरुल्ला ने बताया कि भारत लौटने से पहले उसने अंजू को लाहौर में फेयरवेल पार्टी दी। नसरुल्ला ने कहा कि अगर अंजू का वीजा एक साल के लिए बढ़ाया गया होता तो अच्छा रहता था लेकिन ऐसा नहीं हुआ। नसरुल्ला ने यह भी उम्मीद जताई कि अंजू 3 महीने बाद फिर से पाकिस्तान वापस आ सकेगी। नसरुल्ला ने यह भी कहा कि अगर उसे भारत का वीजा मिलता है तो मैं अंजू को फिर से पाकिस्तान वापस ले आऊंगा।