पोपुलर इंस्टैंट मल्टीमीडिया मैसेजिंग एप Telegram ने हाल ही में कुछ ऐसे नए फीचर जारी किए हैं जिसको लेकर यूज़र्स को बेहद ही ख़ुशी होने वाली हैं l दरअसल, Telegram में नए अपडेट के साथ कई सारे फीचर्स शामिल हैं l जिसमे स्टोरीज री-पोस्ट से लेकर प्रोफाइल कलर चेंज करने तक का फीचर शामिल हैं।
Telegram का नया फीचर
बता दें कि आप अब नए अपडेट के बाद टेलीग्राम स्टोरीज को रीपोस्ट कर सकेंगे। इसके साथ ही आप किसी स्टोरीज को रिप्लाई करने के लिए वीडियो मैसेज का भी इस्तेमाल कर सकेंगे। अपने दोस्तों और चैनल की स्टोरीज को अब आप फिर से रीपोस्ट कर सकेंगे। वहीं दूसरी तरफ जब आप स्टोरीज को रीपोस्ट करेंगे तो आप टेक्स्ट, इमोजी और कस्टम ड्राइंग का भी इस्तेमाल कर सकेंगे। प्रीमियम यूजर्स के लिए अब टेलीग्राम ने प्रोफाइल पेज के बैकग्राउंड के कलर को चेंज करने का भी अपडेट जारी किया है l बता दें कि टेलीग्राम के नए अपडेट के बाद थीम को भी बदला जा सकेगा।
अगर आप एक प्रीमियम यूजर नहीं हैं तो आप स्टोरीज देख सकेंगे l इसके साथ ही कस्टम इमोजी के साथ चैनल के मैसेज पर अपने रिएक्शन भी दे सकेंगे l जानकारी के लिए बता दें कि ऐसा तभी संभव होगा जब आप किसी चैनल को फॉलो करेंगे। नया अपडेट आईओएस और एंड्रॉयड के लिए जल्द ही रिलीज होगा।