REPORTED BY DEEPIKA RAJPUT
खान सर ने हाल ही में अपनी एक स्टडी लाइव वीडियो में फिल्म “एनिमल” के गानें को लेकर कुछ ऐसा कहा जिससे लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं l जी हां, उन्होंने रणबीर कपूर की फिल्म “एनिमल” के सांग “सारी दुनिया जला देंगे” को लेकर अपनी स्टडी लाइव वीडियो में इस गाने का मजाक बनाया और कहा कि “मुझे बड़ी तेज गुस्सा लगा, वो कह रहा हैं अगर तुझे कुछ भी हुआ तो सारी दुनिया जला देंगे, तुमरे बाप का दुनिया हैं, अरे हम लोग क्या किए हैं भाई l” सोशल मीडिया पर अब यह जमकर वायरल हो रहा हैं l देखा जाए तो खान सर ने पिता के लिए एक बेटे की भावनाओं भरे गाने का मजाक बनाया हैं l इसके साथ ही उन्होंने इस गाने के लेखक की भी भावनाओं को आहत किया हैं l अब इस वीडियो को लेकर कुछ लोगों ने उनके इस मजाक में उनका साथ दिया हैं और कुछ लोगो ने उन्हें इस गानें की भावनाओं को समझने के लिए बोला हैं l
अगर देखा जाए तो यह गाना एक बेटे की भावना हैं जो वह अपने पिता के लिए महसूस करता हैं उसका कहना हैं कि अगर मेरे पापा को कुछ हो गया तो दुनिया जला दूंगा इसका मतलब यह हुआ कि वह अपने पापा को इतना प्यार करता हैं कि वह उनके लिए कुछ भी कर सकता हैं वह उन्हें कभी कोई तकलीफ नहीं होने दे सकता फिर चाहे उसके लिए उसे कुछ भी करना पड़े l एक पिता भी यहीं चाहता हैं कि उसका बेटा उसे सम्मान दे और उसे कभी कोई परेशानी ना होने दें l लेकिन इस गाने का मजाक उड़ाते हुए खान सर ने कहा कि “तुमरे बाप का दुनिया हैं l”
देखा जाए तो खान सर का ऐसा कहना बेहद ही गलत हैं क्योंकि उन्होंने उस भावना का अपमान किया हैं जो एक बेटे की अपने पिता के लिए होती हैं l मेरा मानना हैं कि हमे कभी किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाना चाहिए l जितना हो सके हमे सबकी भावनाओं को समझना चाहिए उनकी इज्जत करनी चाहिए l फिर चाहें वह किसी इंसान की हो या किसी गानें के माध्यम से किसी ने जाहिर की हो l माता-पिता को लेकर कभी भी किसी भावना का मजाक नहीं बनाना चाहिए l हमारे हिन्दू धर्म में माता-पिता को भगवान के स्वरुप माना जाता हैं l इसलिए माता-पिता को लेकर किसी भी भावना का मजाक नहीं उड़ाना चाहिए l
कौन हैं खान सर?
बता दें कि खान सर का असली नाम फैज़ल खान है l यह पटना के रहनेवाले हैं l Khan GS Evaluation Centre यह खान सर कोचिंग का नाम है जो पटना में है। खान सर के यूट्यूब पर मिलियंस में फॉलोवर्स हैं l खान सर अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो डालते हैं तो वह वीडियो रातों-रात मिलियन व्यूज में चली जाती है l खान सर के पढ़ाने का तरीका कुछ ऐसा है जिससे छात्र बहुत ही जल्दी सीख जाते हैं l खान सर को पढ़ाने के लिए कई शिक्षण संस्था करोड़ों रुपए का ऑफर कर चुके है l लेकिन खान सर गरीबों की मदद करना चाहते हैं l खान सर गरीबों से फीस नहीं लेते हैं l