बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ ने हाल ही में बॉक्स ऑफिस पर माहौल बना दिया हैं l जी हां, किंग खान की इस फिल्म को फैंस ने बेहद प्यार दिया l वहीं थिएट्रिकल रिलीज के बाद फैंस इस फिल्म की ओटीटी स्ट्रीमिंग का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे l उनका यह इंतजार अब खत्म हो गया हैं l वहीँ शाहरुख ने अपने फैंस को वैलेंटाइन डे के मौके पर सरप्राइज देने की बात कही थी और आखिर फाइनली किंग खान ने फैंस को खुश कर दिया है l हाल ही में किंग खान की फिल्म ‘डंकी’ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई है l आइए जानते हैं ओटीटी के किस प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं यह ‘डंकी’
फिल्म ‘डंकी’ हुई ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज
बता दें कि पिछले लंबे समय से फिल्म को लेकर ये चर्चा थी कि आखिर कौन से ओटीटी प्लेटफॉर्म के पास इस फिल्म की राइट्स है l इस बात का खुलासा करते हुए आखिरकार राजकुमार हिरानी की डंकी ओटीटी पर आ ही गई l नेटफ्लिक्स ने इस फिल्म के राइट्स खरीदे हैं l इस बात की घोषणा नेटफ्लिक्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ऑफिशियल पोस्ट शेयर करते हुए की l आप अब किंग खान की फिल्म ‘डंकी’ को घर बैठे-बैठे आराम से नेटफ्लिक्स पर एंजॉय कर सकते हैं l
डंकी का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
बता दें शुरुआत में फिल्म ‘डंकी’ ने 29.2 करोड़ के कलेक्शन के साथ ओपनिंग की थी l वहीं दूसरी तरफ फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 212.42 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की l किंग खान की यह फिल्म 21 दिसंबर को सभी सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी l