नई दिल्ली- 26 फरवरी को नई दिल्ली के ध्यान चंद स्टेडियम में G Metropolis Society के द्वारा अवार्ड्स ऑफ एक्सीलेंस आयोजित होने जा रहा है जिसके अंदर बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा मुख रूप में उपस्तित रहेंगे।
अवार्ड्स ऑफ एक्सीलेंस बहुत बड़े लेवल पर होने जा रहा है और इसमें बहुत बड़ी बड़ी पर्सनालिटी शिरकत करेंगी जिनको गोविंदा के द्वारा अवार्ड देके नवाज़ा जाएगा। इसमें बॉलीवुड अभिनेता गोविंद देंगे HV Group को बेस्ट पब्लिक रिलेशन कंपनी का खिताब जो कंपनी के डायरेक्टर विकाश कुमार झा और हनी सहगल को दिया जाएगा।
पिछले 3 वर्षों में जिस तरह से इस कंपनी ने काम किया है और लोगो की सेवाओं में अपनी सेवा प्रदान करि है उसके लिए सम्मानित किया जाएगा।ये कार्येक्रम पिछले कई वर्षों से G Metropolis Society के द्वारा किया जा रहा है और हमेशा से लोगों ने अवार्ड्स की सराहना की है।