आमीर खान एक मशहूर एक्टर है उन्होंने कई शानदार फिल्मे की है। सुर्खियों में आया है की उन्होंने जाने तू या जाने ना के डायरेक्शन के लिए मना कर दिया था। तब इस फिल्म का डायरेक्शन अब्बास टायरवाला ने किया था। इस फिल्म में हीरो का किरदार आमीर खान के भतीजे इमरान खान और जेनेलिया डिसूज़ा ने निभाया था। ये फिल्म 2008 में रिलीज़ हुई और जो हिट रही थी। इस फिल्म के को -प्रोडूसर आमिर खान थे परन्तु इस फिल्म का निर्देशन अब्बास टायर वाला द्वारा किया गया था।
जाने तू या जाने ना पिक्चर की क्या थी कहानी
इस फिल्म के किरदार अदिति और जय की लव स्टोरी के बारे में बताई गयी थी। इस फिल्म में लोगो ने अदिति और जय की दोस्ती से प्यार तक की कहानी को खूब पसंद किया था। इस फिल्म ने 1000 करोड़ से ज्यादा कमाया था। इस फिल्म में परेश रावल,सोहैल खान,अरशद वारसी,उर्वशी शाह जैसे ऐक्टरों ने किरदार निभाया था। अब्बास टायरवाला इस फिल्म के हिट होने के बाद आमिर खान से सीक्वल कहानी की बात करने गए थे। तब आमीर खान ने अब्बास को सुझाव दिया की अदिति और जय की यह कहानी अलगाव की होनी चाहिए। क्या इस फिल्म में जय और मेघा की जोड़ी कमाल दिखा पायेगी। तो क्या अब सीक्वल फिल्म का डायरेक्शन आमिर खान करेंगे और क्या इस फिल्म में न्य किरदार भी देखने को मिलेगा।
क्या देखने को मिलेगा सीक्वल में
क्या इस फिल्म में भी इमरान खान को ही हीरो के किरदार के लिए लिया जायेगा या फिर इनकी जगह किसी और हीरो को लिया जायेगा और क्या ये फिल्म भी लोगो को पसंद आएगी या फ्लॉप हो जाएगी। क्या इस फिल्म में हमे वही एंटरटेनमेन्ट मिलेगा जो पहले वाली में था।