प्रवर्तन निदेशालय ने शराब घोटाले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नई दिल्ली स्थित उनके आवास से गुरुवार रात को गिरफ्तार कर लिया है l लोक सभा चुनाव से ठीक पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का यूं गिरफ्तार होना लोगो के मन में हजार सवाल खड़े कर रहा हैं l फिलहाल एक्साइज पॉलिसी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एक्शन लिया गया है l इस मामले में अब तक ईडी ने कुल छह आरोप पत्र दायर किए हैं l इसके साथ ही 128 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति जब्त की गयी है l वहीं दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी का कहना हैं कि “केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री बने रहेंगे. वो जेल से सरकार चलाएंगे l”
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईडी द्वारा केजरीवाल को आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिग के मामले में गिरफ़्तार किया गया है l केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद उन्हें देर रात ईडी के दफ़्तर ले जाया गया है l वहीं गुरुवार देर रात ही आम आदमी पार्टी ने इस गिरफ़्तारी को चुनौती दी थी l इसलिए संभव हो सकता हैं कि आज केजरीवाल की याचिका पर आज सुनवाई हो l
आखिर क्यों हुई गिरफ्तारी
बता दें कि 55 साल के दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी दिल्ली हाई कोर्ट के उस फैसले के बाद हुई, जिसमें कोर्ट ने ईडी के खिलाफ उन्हें गिरफ्तारी से सुरक्षा देने से इनकार कर दिया था l जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल, केजरीवाल मुख्यमंत्री रहते हुए गिरफ्तार होने वाले देश के पहले नेता बन गए हैं l