After losing to Dhoni (CSK), Hardik Pandya (GT) tweeted and said- "There is no sorrow of losing to Dhoni"

धोनी (CSK) से हारने के बाद हार्दिक पंड्या (GT) ने ट्वीट कर कहा- “धोनी से हारने का गम नहीं”

महेंद्र सिंह धोनी को अनहोनी को होनी करना बखूबी आता है l यही सब अब उन्होंने अपनी टीम को भी सीखा दिया है l आईपीएल (IPL) 2023 के फाइनल मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने धमाकेदार अंदाज में जीत दर्ज की l रिजर्व-डे पर भी बारिश से प्रभावित IPL 2023 के फाइनल में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स की पारी की शुरुआत के दौरान ही बारिश होने के बाद जब देर तक खेल शुरू नहीं हो पाया, तो लोगो को लगा अब मैच शुरू नहीं होगा और क्रिकेटप्रेमियों ने अपने टीवी बंद कर दिए l उन्‍हें लगा कि 215 रन को कठिन टारगेट एमएस धोनी की टीम की पहुंच से बाहर है और उसका हारना तय है, लेकिन यही तो क्रिकेट का रोमांच और नियति है l 5वीं बार धोनी की टीम को आईपीएल चैंपियन बनाना उसने तय कर रखा था l

बता दें कि बारिश थमने के बाद CSK के लिए टारगेट रिवाइज कर 15 ओवर में 171 कर दिया गया था l रवींद्र जडेजा ने आखरी गेंद पर चौका जड़ते हुए गुजरात टाइटंस के फैंस को निराशा के गहरे समंदर में डुबो दिया l 5 विकेट से जीत हासिल करते हुए सीएसके ने 5 बार चैंपियन बनने के MI के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली जीत के मुहाने पर खड़ी GT के फैंस के लिए यह हार बड़ा झटका थी l परन्तु कप्‍तान हार्दिक पंड्या ने भावनाओं से भरा ट्वीट कर उनका जीत दिल जीत लिया l हार्दिक ने लिखा कि हम सिर ऊंचा करके खड़े हैं l इस टीम पर गर्व है, हमने अपनी ओर से पूरी कोशिश की l उनके इस ट्वीट पर दरियादिली दिखाते हुए रिएक्‍ट किया l फैंस ने टीम को पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी और कहा कि धोनी की टीम से हारने का हमें गम नहीं है l एक फैन ने लिखा-जोरदार लड़े स्किपर l एक अन्‍य ने लिखा- आपने हमें दिखाया कि एक संपूर्ण नेता के तौर पर हार को किस तरह लिया जाता है l

गुजरात टाइटंस आज रात को भले ही हार गई हो लेकिन टीम के जोश पर कभी संदेह नहीं रहा l बता दें पंजाब किंग के एक फैन ने गुजरात को PBKS के बाद अपनी दूसरी पसंदीदा टीम बताया l एक फैन ने लिखा-MSD की टीम से हारने का अफसोस नहीं हैं l आप अपने फैंस का काफी सम्‍मान हासिल कर रहे हैं l हार-जीत की फिक्र किए बगैर आपके चेहरे पर मुस्कान बहुत अच्छी है l एक अन्‍य प्रशंसक ने लिखा- अब आप एमएस धोनी के बाद मेरे दूसरे फेवरेट हैं l मैच में पहले बैटिंग करते हुए गुजरात टाइंटस ने ऋद्धिमान साहा के 54 और साई सुदर्शन के 96 रनों की मदद से 20 ओवर्स में 4 विकेट पर 214 रन बनाए. बारिश की बाधा के चलते सीएसके को 171 रन का लक्ष्‍य मिला जिसे टीम ने डेवोन कोनवे के 47, शिवम दुबे के 32, ऋतुराज गायकवाड़ के 26, अजिंक्‍य रहाणे के 27 और रवींद्र जडेजा के नाबाद 15 रनों की मदद से मैच की आखिरी गेंद पर 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया l

बता दें कि यह फाइनल मुकाबला रविवार (28 मई) को होना था, लेकिन बारिश के कारण एक दिन के लिए टाला गया l यानी यह खिताबी मुकाबला रिजर्व-डे (29 मई) को कराया गया l फैन्स को इस नतीजे के लिए दो दिन तक इंतजार करना पड़ा है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *