"RJD's Awadh Bihari Chaudhary removed as Bihar assembly Speaker"

अवध बिहारी चौधरी ने दिया स्पीकर पद से इस्तीफा, पद छोड़ते हुए कही ये बात

बिहार में आज एनडीए सरकार का फ्लोर टेस्ट होने जा रहा हैं l वहीं दूसरी तरफ बिहार विधानसभा में फ्लोर टेस्ट से पहले ही स्पीकर अवध बिहारी चौधरी ने स्पीकर पद छोड़ दिया है l जिसके बाद स्पीकर की कुर्सी डिप्टी स्पीकर माहेश्वर हजारी ने संभाल ली है l सदन में फिलहाल दोनों तरफ़ के नेता बहस कर रहे हैं l इससे पहले सदन में बजट सत्र की शुरुआत में ही सदन में स्पीकर के ख़िलाफ़ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया गया l सदन में यह प्रस्ताव बीजेपी विधायक नंदकिशोर यादव ने पेश किया l इसके बाद प्रस्ताव के समर्थन में बहुमत होने के कारण चौधरी ने ये पद छोड़ दिया l

अवध बिहारी चौधरी ने पद छोड़ते हुए कही ये बात

बता दें कि पद छोड़ते समय अवध बिहारी चौधरी ने कहा कि ”डेढ़ साल तक मैं इस पद पर रहा l सर्वसम्मति से इस आसन पर बैठाया था l मैं मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट करता हूं, मेरे दल के नेता लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी का भी आभार प्रकट करता हूं l”
“राजनीति आंकड़ों का खेल है l सत्ता आएगी और जाएगी. सदन की सर्वभौमिकता बरकरार रहेगी l आज जो है, वो कल नहीं होगा l मैंने अपने कर्तव्य का पालन किया है l”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *