दिल्ली के आर्टिज़न आर्ट गैलरी में 25 से 27 अप्रैल 2025 तक “5वीं क्रिएटिविटी बाय लिटिल हैंड्स” राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। नव श्री आर्ट एंड कल्चर ऑर्गनाइजेशन और हिमांशु आर्ट इंस्टिट्यूट ने बच्चों के लिए आर्ट एंड क्राफ्ट वर्कशॉप भी आयोजित की। इस आयोजन का उद्देश्य नन्हे कलाकारों की रचनात्मकता को मंच देना और कला के प्रति उनका उत्साह बढ़ाना है।

‘क्रिएटिविटी बाय लिटिल हैंड्स’ की भव्य प्रदर्शनी
देशभर के नन्हे कलाकारों की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के लिए नव श्री आर्ट एंड कल्चर ऑर्गनाइजेशन (एनजीओ) द्वारा राष्ट्रीय स्तर की कला प्रदर्शनी “5वीं क्रिएटिविटी बाय लिटिल हैंड्स” का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में 5 से 17 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों को भाग लेने का अवसर दिया गया है। यह कार्यक्रम 25 अप्रैल से 27 अप्रैल 2025 तक दिल्ली के आर्टिज़न आर्ट गैलरी में आयोजित होगा। प्रदर्शनी हर दिन सुबह 11:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक खुली रहेगी और खास बात यह है कि प्रवेश पूरी तरह निशुल्क रहेगा, जिससे सभी कला प्रेमी और परिवार अपने बच्चों के साथ इस आयोजन का हिस्सा बन सकेंगे।

रचनात्मकता को मिला राष्ट्रीय मंच
इस प्रदर्शनी के साथ-साथ हिमांशु आर्ट इंस्टीट्यूट द्वारा बच्चों के लिए एक स्पेशल आर्ट एंड क्राफ्ट वर्कशॉप भी आयोजित की गयी। बच्चों को बबल पेंटिंग, ओरिगामी, पेपर कोलाज, टैटू आर्ट, वारली पेंटिंग, पॉटरी, पेपर क्राफ्ट, फ्लावर मेकिंग और मांडला जैसी रचनात्मक गतिविधियों का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा। एंट्री पूरी तरह से निशुल्क है जिससे बच्चों की प्रतिभा को निखार सकें और उन्हें कला की विभिन्न विधाओं से परिचित करासकें। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों की कला में रुचि बढ़ाना, उनकी प्रतिभा को राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित करना और उन्हें आत्मविश्वास से भरपूर मंच प्रदान करना है। आयोजक संस्थाओं ने बताया कि बच्चे मौके पर भी कई गतिविधियों में हिस्सा लेकर कला की बारीकियां सीखेंगे और अपनी रचनात्मकता का खुले दिल से प्रदर्शन कर सकेंगे।