The Kerala Story

जम्मू-कश्मीर में “द केरल स्टोरी” फिल्म को लेकर दो गुटों में हुई झड़प

“द केरल स्टोरी” फिल्म को लेकर इतने विवाद और विरोध हो रहे है वहीं एक और विवाद सामने आया है l जिसमे जम्मू और कश्मीर में मेडिकल छात्रों के दो समूह के बीच आपस में झड़प हो गयी l इस झड़प के कारण 5 मेडिकल छात्र घायल हो गए हैं l इस घटना को लेकर मेडिकल के छात्रों ने प्रदर्शन किया और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है l बता दें कि इस घटना को लेकर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है l उन्होंने आगे कहा कि केंद्र सरकार हिंसा भड़काने वाली फिल्मों को प्रोत्साहित कर रही है l साथ ही उन्होंने अपने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से अनुरोध किया है कि मामले में संज्ञान लें और दोषियों को सजा दिलाएं l वहीं घटना के बाद एसएसपी ने भी मामले की जांच की बात कही है l

क्या है पूरा मामला ?

बता दें कि यह घटना जम्मू के राजकीय मेडिकल कॉलेज की है l जहां पर बॉयज हॉस्टल में “द केरल स्टोरी” फिल्म के चलते छात्रों के दो गुटों में झड़प हो गई l सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि इस घटना के बाद पांच मेडिकल छात्र घायल हो गए हैं l इसके चलते वहां एमबीबीएस के छात्रों ने प्रदर्शन किया और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है l इसके चलते पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती भी केंद्र सरकार पर भड़कते हुए नजर आई l बता दें कि प्रदर्शन करने वाले छात्रों के मुताबिक प्रथम वर्ष के छात्रों के ऑनलाइन स्टडी ग्रुप में फिल्म को लेकर हंगामा शुरू हुआ l इसके साथ ही छात्रों ने बाहरी लोगों के साथ मिलकर हाथापाई करने का भी आरोप लगाया है l इस पर प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है l अभी मामले की जांच की जा रही है l आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *