विश्व कविता दिवस के उपलक्ष्य में मदरहुड क्लब द्वारा पहली काव्य गोष्ठी आयोजित की।

नई दिल्ली- मदर हुड क्लब की फाउंडर एकता सहगल मल्होत्रा, को फाउंडर इला पचौरी और चीफ चीयरिंग ऑफिसर के अलावा मदर हुड क्लब के सक्रिय रचनाकारों ने इस काव्य गोष्ठी में अपनी अपनी चुनिंदा कविताएं पढ़ कर सुनाईं एकता सहगल ने सभी उपस्थित रचनाकारों का स्वागत करते हुए बताया कि शीरोज कैफे एसिड अटैक की शिकार लड़कियों द्वारा चलाया जाता है, और यह काव्य गोष्ठी उन्हीं को समर्पित की गई है।एसिड अटैक की शिकार महिलाएं इस कैफे को चला कर स्वावलंबन एवं स्वाभिमान का जीवन जीती हैं और हम सब के सामने एक ऐसा उदाहरण रखती हैं जो कि सलाम करने योग्य है।


कार्यक्रम की संचालिका इला पचौरी ने सभी कवि कवियत्रियों का रोचक ढंग से परिचय देते हुए कविता पढ़ने के लिए आमंत्रित किया। मोनिका गोयल दीवान ने काव्य गोष्ठी के संचालन में सहयोग प्रदान किया। इस काव्य गोष्ठी में अंजु क्वात्रा, मधु सहगल, रंजना मजूमदार, हरीश शंकर तिवारी, मुकेश भटनागर , उमंग सरीन , प्रतिभा प्रसाद, अपर्णा शर्मा, मोनिका गोयल दीवान ,एकता सहगल और इला पचौरी ने विभिन्न विषयों पर स्वरचित कविताएं सुना कर वहां उपस्थित अतिथियों को भाव विभोर कर दिया। आमंत्रित अतिथियों में श्रीमती विमलेश शर्मा ने भी काव्य गोष्ठी का भरपूर आनंद लिया। सभी आमंत्रित रचनाकारों को मदरहुड क्लब द्वारा एक सर्टिफिकेट एवं मेडल से सम्मानित किया गया।काव्य गोष्ठी के अंत में सभी अतिथियों के लिए जलपान की व्यवस्था की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *