भारत के अन्दर शेयर मार्किट बहुत जोरो-शोरो से ऊपर नीचे दिन प्रतिदिन होती रहती है l इसी बात को ध्यान में रखते हुए एक जानी-मानी कंपनी की जांच हमारे चैनल के डायरेक्टर हनी सहगल और विकास कुमार झा ने काफी महीनों से इन्वेस्टीगेशन करने के बाद निकाली है। आपको बता दें इस कंपनी GIAN LIFE CARE LTD है l जो कि कानपुर में स्थित है। इसके ओनर अरुण कुमार गुप्ता है। जिनके द्वारा लगातार कई महीनो से घोटाला किया जा रहा है। जब हमारे दोनों डायरेक्टर्स ने छानबीन की तो पता लगा कि अरुण कुमार के द्वारा स्टॉक मेन्युप्लेट किया जाता हैं l जिसका मतलब लोगों का पैसा ऊपर के भाव में शेयर खरीदवाते हैं और निवेशकों को लालच देते हैं कि आपका पैसा जल्द ही डबल हो जाएगा और यह डबल गेम पिछले कई महीनों से खेली जा रही हैं l
सूत्रों के द्वारा हमारे चैनल पर जब खबर आई तो इस खबर को इन्वेस्टीकेट करने के लिए हमारे दोनों डायरेक्टर्स ने यह कदम उठाया और आप लोगो के सामने सच दिखाया l आपको बता दें इस कंपनी के प्रमोटर इस काम में अरुण गुप्ता का पूरा साथ देते हैं और स्टॉक को ऊपर नीचे करते हैं l इन्होने हमारे कई करीबियों का पैसा खाया हैं और ना जाने कितनी जनता को लूटा हैं l लगातार इस कंपनी के शेयर पर हमारे चैनल की नजरे बनी हुई हैं l इसी के साथ हम आपको इस कंपनी का सच और पोल दिखाते रहेंगे l