- Hindi Data
- Sports activities actions
- Gukesh Vs Ding Liren; World Chess Championship 2024 Final ninth Spherical Substitute
सिंगापुर27 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारतीय ग्रैंड मास्टर डी गुकेश वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में डिंग लिरेन के खिलाफ एक बार फिर मजबूत स्थिति को जीत में बदल नहीं सके। सिंगापुर में बुधवार को दोनों के बीच 8वें राउंड का मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ। दोनों साढ़े चार घंटे चली बाजी में 51 चालों के बाद ड्रॉ पर सहमत हुए।
यह 14 राउंड के फाइनल मुकाबले का छठा ड्रॉ था। इस गेम से दोनों को 0.5-0.5 अंक मिले। इस ड्रॉ बाजी के बाद दोनों प्लेयर्स के खाते में 4-4 अंक हैं, जो चैंपियनशिप जीतने के लिए जरूरी 7.5 अंक से अब भी 3.5 अंक कम है। इससे पहले दूसरे, चौथे, पांचवें, छठे और सातवें राउंड के मैच भी ड्रॉ रहे। 32 साल लिरेन ने पहला, जबकि 18 साल गुकेश ने तीसरे राउंड का मैच जीता था।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2024/12/05/fide-4_1733368262.jpg)
जबर्दस्त शुरुआत, फिर 2 गलतियां और मैच ड्रॉ गुकेश इस गेम में काले मोहरों से खेल रहे थे। भारतीय स्टार ने नावेल्टी (शतरंज की एक चाल) से शुरुआत की। इससे डिंग को प्लांस बदलने पड़े। वे थोड़े परेशान दिखे, लेकिन दमदार डिफेंस से मुकाबले को खींचते चले गए।
फिर मिडिल गेम में गुकेश की 2 गलतियों ने उनसे जीतने का मौका छीन लिया। एक समय डिंग टाइम प्रेशर में थे और उन्हें 16 मिनट में 16 चालें चलनी थीं। गुकेश यहां जीत की स्थिति में थे। यहां गुकेश ने प्रतिद्वंद्वी को उबरने का मौका दे दिया। इससे मुकाबला ड्रॉ की ओर बढ़ गया। मुकाबले के बाद डिंग ने कहा- मुझे पूरे मुकाबले में कभी यह नहीं लगा कि मैं जीतने की स्थिति में हूं। गुकेश की ओपनिंग से मैं असहज जरूर था, लेकिन घबराएया नहीं था।
![8वें राउंड के गेम में अपनी अगली चाल सोचते भारतीय ग्रैंड मास्टर डी गुकेश।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2024/12/05/58pti12042024000493a_1733368377.jpg)
8वें राउंड के गेम में अपनी अगली चाल सोचते भारतीय ग्रैंड मास्टर डी गुकेश।
गुकेश ने दूसरी पर ठुकराया ड्रॉ का प्रस्ताव 41वीं चाल में डिंग ने चालों का दोहराव किया। दोनों खिलाड़ियों की ओर से तीन एक जैसी चालें चलने पर मुकाबला ड्रॉ समझा जाता है। गुकेश ने यहां एक जैसी चाल नहीं चली और ड्रॉ का प्रस्ताव ठुकरा दिया, हालांकि गुकेश यहां अच्छी स्थिति में नहीं थे। गुकेश ने वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप के फाइनल में दूसरी बार ड्रॉ का प्रस्ताव ठुकराया, लेकिन डिंग ने मजबूत रक्षण के आगे गुकेश की योजनाओं को सफल नहीं होने दिया।
![41वीं चाल में डिंग लिरेन ने अपनी चालें दोहराकर गुकेश को ड्रॉ का प्रपोजल दिया।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2024/12/05/58pti12042024000486a_1733368466.jpg)
41वीं चाल में डिंग लिरेन ने अपनी चालें दोहराकर गुकेश को ड्रॉ का प्रपोजल दिया।
आज नौवें राउंड का गेम होगा, गुकेश सफेद मोहरों से खेलेंगे गुकेश गुरुवार को 9वें राउंड के मुकाबले में सफेद मोहरों से खेलेंगे। टूर्नामेंट में अब छह राउंड शेष हैं। दोनों के बीच 14 राउंड के मुकाबले खेले जाने हैं, इनमें से पहले 7.5 अंक तक पहुंचने वाला खिलाड़ी वर्ल्ड चैंपियन बनेगा।
—————————————————–
वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप की यह खबर भी पढ़िए…
गुकेश और लिरेन ने लगातार चौथा ड्रॉ खेला
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2024/12/05/gifs13-21733282714_1733368795.gif)
वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश और चीन के डिंग लिरेन के बीच कांटे की टक्कर जारी है। दोनों ने मंगलवार को ड्रॉ मैच खेला। फाइनल में लगातार चौथा गेम ड्रा रहा है। 7वें गेम के दौरान सफेद मोहरों से खेल रहे गुकेश मजबूत स्थिति में थे, लेकिन चाइनीज स्टार ने शानदार बचाव करते हुए उन्हें ड्रॉ खेलने पर विवश किया। पढ़ें पूरी खबर