"Union Budget 2024 Live Updates: Finance Minister Nirmala Sitharaman Poses With Tablet Ahead Of Interim Budget"

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आज पेश किया जाएगा अंतरिम बजट, जानिए क्या होगा?

1 फरवरी 2024 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपना छठा और पहला अंतरिम बजट पेश करने वाली हैं l यह साल चुनावी रहने वाला हैं, ऐसे में नई सरकार के बनने से पहले अस्थाई व्यवस्था के तौर अंतरिम बजट पेश किया जाता है l नई सरकार के आने तक यह ‘वोट ऑन अकाउंट’ की तरह होगा l जिससे सरकार अपने राजस्व और व्यय के अनुमान पेश करके मार्केट में निवेशकों के भरोसा बनाए रखने की कोशिश करती है l इस बजट में अर्थव्यवस्था, किसानों, महिलाओं और युवाओं को बड़ा तोहफा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है l सुबह 11 बजे से बजट भाषण शुरू हो गया और देश का पूरा वित्तीय लेखा-जोखा जनता के सामने रखा जा रहा है l

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश अंतरिम बजट

बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के लिए यह बजट बेहद ही खास हैं l यह खास इसलिए बताया जा रहा हैं कि यह उनका पहला अंतरिम बजट है l वह इससे पहले साल 2019 से 2023 के बीच 5 पूर्ण बजट पेश कर चुकी हैं l वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने मोदी सरकार के पिछले कार्यकाल के दौरान तत्कालीन अंतरिम बजट पेश किया था l जानकारी के लिए 2019 के अंतरिम बजट में वित्त मंत्री ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना, टैक्स छूट और स्टैंडर्ड डिडक्शन जैसे कई महत्वपूर्ण ऐलान अंतरिम बजट में ही किए थे l अरुण जेटली ने मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में वित्त मंत्री का पद संभाला था l साल 2014 से 2019 तक उन्होंने बजट पेश किया था l लेकिन उनके खराब स्वास्थ्य के कारण बाद में यह पद पीयूष गोयल को दे दिया गया था l उन्होंने ऐसे में 1 फरवरी 2019 मोदी सरकार का पहला अंतरिम बजट पेश किया था l

बजट का पूरा शेड्यूल क्या हैं जानिए?

बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा अंतरिम बजट पेश किया गया l ऐसे में खासतौर पर किसानों, युवाओं, महिलाओं और कम आमदनी वालों को लाभ मिलने की उम्मीद जताई जा रही है l मनरेगा आवंटन से लेकर पीएम किसान सम्मान निधि की राशि बढ़ाने का भी ऐलान हो सकता है l नौकरीपेशा वर्ग के लिए इनकम टैक्स में स्टैंटर्ड डिडक्शन बढ़ाने और आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में बीमा कवरेज भी बढ़ाने की घोषणा हो सकती है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *