Invitation card given by President of Bharat instead of President of India

President Of India की जगह President Of Bharat द्वारा दिया गया इन्विटेशन कार्ड, पत्र को लेकर छिड़ा विवाद

दिल्ली में 9-10 सितंबर के बीच G20 बैठक होने जा रही है। इस शिखर सम्मेलन से पहले निमंत्रण पत्र को लेकर बवाल मच गया है l इस बैठक के डिनर में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति भवन से एक इन्विटेशन कार्ड भेजा गया है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश का आरोप है कि इन्विटेशन कार्ड पर President Of India की जगह President Of Bharat लिखा गया है।

आपको बता दें कि G20 समिट के दौरान राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले रात्रि भोज के निमंत्रण पत्र को लेकर विवाद छिड़ गया है l कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि राष्ट्रपति भवन में 9 सितंबर को होने वाले G20 के डिनर के निमंत्रण पत्र में ‘प्रेसिडेंट ऑफ भारत’ लिखा है, जबकि इसपर प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया लिखा होना चाहिए l कांग्रेस लीडर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ‘ये खबर वाकई सच है। राष्ट्रपति भवन ने 9 सितंबर को G20 डिनर के लिए जो इन्विटेशन भेजा है। जिसमें India की जगह Bharat लिखा गया है। संविधान के अनुच्छेद 1 में लिखा है कि ‘भारत, जो इंडिया है, राज्यों का एक समूह होगा’ l लेकिन अब इस ‘राज्यों के समूह’ पर भी हमला हो रहा है l’ राघव चड्ढा बोले – इंडिया की जगह भारत लिखकर बीजेपी ने एक नई बहस छेड़ दी

राघव चड्ढा ने दी प्रतिक्रिया और कहा-

बता दें कि राघव चड्ढा ने भी इस पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया, G20 सम्मेलन के इन्विटेशन कार्ड पर President Of India की जगह President Of Bharat लिखकर बीजेपी ने एक नई बहस छेड़ दी है। भाजपा INDIA को कैसे खत्म कर सकती है। देश किसी राजनीतिक दल का नहीं है; यह 135 करोड़ भारतीयों का है। हमारी राष्ट्रीय पहचान भाजपा की निजी संपत्ति नहीं है जिसे वह अपनी इच्छानुसार बदल सके।

आखिर क्यों चर्चा में I.N.D.I.A. शब्द?

बता दें कि मोदी सरकार के खिलाफ विपक्षी पार्टियों ने मिलकर एक गठबंधन बनाया है जिसका नाम ‘I.N.D.I.A’ है l विपक्षी गठबंधन के नाम के ऐलान के बाद से ही ‘इंडिया’ शब्द चर्चा में है l बीजेपी नेता लगातार गठबंधन के नाम को लेकर विपक्ष पर हमलवार हैं l मंगलवार (5 सितंबर) को बीजेपी सांसद हरनाथ सिंह यादव ने कहा कि पूरा देश मांग कर रहा है कि हमें इंडिया की जगह भारत शब्द का इस्तेमाल करना चाहिए l अंग्रेजों ने इंडिया शब्द को एक गाली के तौर पर हमारे लिए इस्तेमाल किया, जबकि भारत शब्द हमारी संस्कृति का प्रतीक है l मैं चाहता हूं कि संविधान में बदलाव होना चाहिए और भारत शब्द को इसमें जोड़ना चाहिए l

क्या भारत के संविधान से ‘इंडिया’ शब्द हटाएगी सरकार?

जानकारी के लिए आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने 18 से 22 सितंबर तक संसद का विशेष सत्र बुलाया है l इसके साथ ही ऐसा अनुमान भी है कि इस दौरान सरकार कई खास बिल संसद में पेश कर सकती है l मीडिया सूत्रों के मुताबिक भारत के संविधान से ‘इंडिया’ शब्द को हटाना भी मोदी सरकार के एजेंडे में शामिल हो सकता है l संसद के आगामी विशेष सत्र का एजेंडा आधिकारिक तौर पर आना अभी बाकी है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *