shahrukh aur salman

पेंडिंग है किंग खान की 6 फिल्मे जो तूफान के साथ आएंगी, फैंस के लिए है बड़ी खुशखबरी

फिल्म “जवान” का क्रेज फैंस में इतना बढ़ गया है कि फैंस अब सिनेमाघरों में ‘ज़िंदा बंदा’ पर झुंड में नाचते हुए और वीडियो बनाते हुए नजर आ रहे है l इसके साथ ही बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में भी नज़र आ रहा है l फिल्म जवान ने अपने फस्ट डे कलेक्शन में ही दुनियाभर में 500 करोड़ रुपए से ज़्यादा छाप लिए है l बता दें कि फिल्म जवान की इंडिया में हिंदी वर्ज़न की कमाई 250 करोड़ रुपए है l हाल-फिलहाल में तो शाहरुख खान की फिल्म जवान को किसी से टक्कर नहीं मिलने वाली है l अगले दो हफ्तों तक यह जोरदार कमाई करती रहेगी l ‘पठान’ के बाद लोग ‘जवान’ का इंतज़ार कर रहे थे l दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर बमबारी कर दी l

आपको बता दें कि अब फैंस शाहरुख की आने वाली फिल्मों के इंतज़ार में है l अब फैंस के दिमाग में यह सवाल उठ रहा है कि क्या वो भी ‘पठान’ और ‘जवान’ की तरह ब्लॉकबस्टर एक्शन फिल्में होंगी, या उनमें कुछ अलग देखने को मिलेगा? शाहरुख की आने वाली फिल्में कौन-सी हैं l

पठान 2

बता दें कि शाहरुख अगले कुछ वक्त तक बहुत सी फिल्में करने वाले हैं l यह वो फिल्में हैं, जो क्वालिटी के हिसाब से भले ही उनका बेस्ट काम ना हों लेकिन कमाई के लिहाज़ से टॉप पर रहेंगी l‘ जानकारी के लिए बता दें कि पठान’ उनकी अब तक की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म रही है l मेकर्स उसे भुनाने के लिए सीक्वल भी बनाएंगे ही l हालांकि इसे लेकर कोई पुख्ता अनाउंसमेंट नहीं हुआ है l लेकिन जिस तरह से YRF अपना स्पाई यूनिवर्स बढ़ा रहा है, उस लॉजिक से ‘पठान 2’ दूर की दिल्ली नहीं l

जवान 2

बता दें कि ‘जवान’ के एंड में मेकर्स ने एक छोटा सा सीन रखा l वहां शाहरुख का कैरेक्टर आज़ाद अपने अगले मिशन के बारे में पूछता है l तब संजय दत्त का कैरेक्टर नायक कहता है, ‘स्विस बैंक’ l काफी लोगों ने इसे सीक्वल के हिंट की तरह देखा l कुछ मीडिया रिपोर्ट्स भी चल रही हैं, जिनके मुताबिक एटली ने ‘जवान 2’ की कहानी पर काम शुरू कर दिया है l इन खबरों का ना ही खंडन किया गया है और ना ही किसी ने कंफर्म किया l

टाइगर 3

जानकारी के लिए आपको बता दें कि सलमान खान ने ‘पठान’ में कैमियो किया था l वहां उनका रोल टाइगर पठान को रशियन सैनिकों से बचाने के लिए आता है l इसके बदले में पठान वादा करता है कि ज़रूरत पड़ने पर टाइगर के काम आएगा l अब पठान वही वादा पूरा करने के लिए ‘टाइगर 3’ में नज़र आने वाला है l टाइगर जेल में बंद होता है, पठान आता है, उसे रिहा करवाता है l दोनों तबाही मचाते हैं और जेल को मिट्टी में मिलाकर निकल जाते हैं l बताया जा रहा है कि ये ‘टाइगर 3’ के बड़े एक्शन सीन्स में से एक हो सकता है l

टाइगर वर्सेज़ पठान

बता दें कि ‘पठान’ की जबरदस्त कामयाबी के बाद आदित्य चोपड़ा ने सलमान और शाहरुख को एक फुल फ्लेज्ड फिल्म में एक साथ लाने का फैसला लिया l ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इस फिल्म का नाम ‘टाइगर वर्सेज़ पठान’ होगा l फिल्म का आइडिया ‘कैप्टन अमेरिका: सिविल वॉर’ से प्रेरित है l कहानी में किसी वजह से टाइगर और पठान में मतभेद होगा l दोनों लड़ेंगे और फिर अंत में साथ आ जाएंगे l ‘वॉर’ और ‘पठान’ बनाने वाले सिद्धार्थ आनंद ही इस फिल्म को डायरेक्ट करेंगे l बताया जा रहा है कि साल 2024 के शुरुआती महीनों में फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी l

सुहाना खान फिल्म

आपको बता दें कि शाहरुख की बेटी सुहाना की पहली फिल्म The Archies 07 दिसम्बर 2023 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होने वाली है l उसके बाद उनकी अगली फिल्म एक स्पाई एक्शन थ्रिलर होगी l इसे ‘कहानी’ वाले सुजॉय घोष बनाने वाले हैं l शाहरुख और गौरी की कंपनी रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट इस फिल्म पर पैसा लगाएगी l जासूस के लीड रोल में सुहाना होंगी l हालांकि फिल्म में शाहरुख का भी अच्छा-खासा रोल होगा l वो सुहाना के हैंडलर बनेंगे l यानी वो शख्स, जो मिशन पर गए एजेंट की हेल्प करता है। बैकएंड वाला काम संभालता है l

डंकी

बता दें कि ‘पठान’ और ‘जवान’ एक दूसरे से बिल्कुल अलग फिल्म है l इस फिल्म के साथ शाहरुख अपने सभी फैंस को खुश कर देंगे l ‘पठान’ और ‘जवान’ जैसी टिपिकल कमर्शियल मास मसाला फिल्में हो चुकीं l परन्तु अब बारी है सेंसिबल सिनेमा की l राजकुमार हिरानी ऐसे डायरेक्टर हैं, जो क्रिटिकल और कमर्शियल वाला बैलेंस जानते हैं l शाहरुख और राजकुमार हिरानी ‘मुन्नाभाई MBBS’ पर साथ काम करने वाले थे l लेकिन तब बात नहीं बनी. अनाउंस किया गया था कि ‘डंकी’ दिसम्बर 2023 में रिलीज़ होने वाली है l लेकिन ये अब मुश्किल लग रहा है l फिल्म की रिलीज़ में तीन महीने बचे हैं और अभी तक पहला ऑफिशियल पोस्टर तक नहीं आया है l मुमकिन है कि मेकर्स इसकी रिलीज़ डेट 2024 के लिए खिसका दें l

अब फैंस किंग खान की नयी फिल्म को लेकर उत्साहित है l अब देखना है कि शाहरुख खान की आने वाली फिल्म फैंस को कितना संतुष्ट करती है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *