Many important evidences in the hands of UP ATS, there were contacts with people associated with Indian Army and photo found in Pak Army uniform

UP ATS के हाथ लगे कई अहम सबूत, इंडियन आर्मी से जुड़े लोगों से थे संपर्क और पाक सेना की वर्दी में मिली फोटो

UP ATS टीम को जाँच के दौरान पाकिस्तानी सेना की वर्दी में सीमा हैदर का एक फोटो और सोशल मीडिया पर उसके भारतीय सैनिकों व NCR के कई युवकों से जुड़ने की जानकारी मिली है। इससे सीमा हैदर पर पाकिस्तानी जासूस होने का शक बढ़ रहा है। ATS टीम ने फोटो को लेकर सीमा से सवाल पूछा है कि क्या वह पाकिस्तान आर्मी से जुड़ी है। इस बात की अभी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल है या फिर उसके नष्ट किए गए मोबाइल से जुटाया गया है l

आपको बता दें कि ATS टीम ने इस फोटो को लेकर सीमा से सवाल पूछा है कि क्या वह पाकिस्तान आर्मी से जुड़ी है। परन्तु सीमा ने अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है l लेकिन दो दिन तक पूछताछ के बाद भी जांच पूरी नहीं होना इशारा कर रहा है कि ATS को ऐसे साक्ष्य मिले हैं, जिससे सीमा हैदर व उसके मददगार सचिन मीणा पर आने वाले समय में कानून का शिकंजा और कस सकता है।

ATS की जाँच में सीमा हैदर ने पाकिस्तानी सेना की वर्दी में फोटो को लेकर उसने घुमा-फिरा कर जवाब दिए हैं। सीमा ने कभी उसका फोटो होने से इंकार किया तो कभी उसके भाई की वर्दी बताया। लेकिन नेम प्लेट पर उसके भाई से अलग नाम होने पर उसने इसे अपने भाई के दोस्त की वर्दी बताया। ATS जाँच के दौरान यह भी पता चला कि उसने भारतीय सेना से जुड़े लोगों से सोशल मीडिया पर संपर्क बढ़ाए। इसके अलावा उसने दिल्ली-एनसीआर के युवाओं से भी जुड़ने का पूरा प्रयास किया। उसके फेसबुक पेज पर लगभग ढाई लाख फालोअर्स हैं। जिसे जाँच के दौरान सीमा हैदर ने फेेक बताया था। इसकी भी जांच की जा रही है, क्योंकि इस पेज से फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी गईं है। सीमा के मोबाइल से रिकवर की गईं दो वीडियो पोर्न बताई जा रही है। हालांकि इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है।

सीमा हैदर के हाथ पर जले-कटे के निशान कहीं प्रशिक्षण का हिस्सा तो नहीं :-

आपको बता दें कि सीमा हैदर पांचवीं पास होने के बावजूद अंग्रेजी बोलना, सटीक हिंदी बोलना, साड़ी पहनना, घूंघट करने का तरीका और हर सवाल का तुरंत जवाब देना उसके विशेष प्रशिक्षण लेने का शक जाहिर करता है। सीमा हैदर के हाथ पर कटे और जले के कई निशान हैं। लेकिन ATS ने उससे सवाल किए हैं कि कहीं किसी प्रशिक्षण के दौरान तो उसे यह निशान नहीं मिले। पूछताछ के दौरान उसने बयान दिए कि वह सचिन के प्यार में काटने और गुलाम हैदर के जलाने को लेकर हुए है l

किन-किन सवालों के जबाव तलाश रही है जांच एजेंसी :-

हम आपको बता दें कि यूपी एटीएस को सीमा और सचिन से पूछताछ में कुछ खास चीजों के बारे में पता लगाना है l जैसे सीमा-सचिन की पहली मुलाकात कब और कैसे हुई? क्या सच में दोनों पब्जी पर मिले थे? सचिन से मिलने से पहले सीमा का सच क्या था सचिन से मिलने और भारत तक आने के लिए सीमा ने कितने मोबाइल और सिमकार्ड का इस्तेमाल किया था? सोशल मीडिया पर इसके कितने एकाउंट है व्हाट्सएप पर क्या-क्या चैट है? पाकिस्तान में सीमा ने जो घर बेचा उसके क्या सबूत है l बचपन लेकर भारत आने तक सीमा की कुंडली क्या है? पाकिस्तान से शारजाह और शारजाह से काठमाण्डू तक के सफर सफर की कहानी क्या है? काठमाण्डू में वो किस होटल में रुकी थी और काठमाण्डू में इन दोनों ने किस मंदिर कब शादी की थी? सचिन से मिलने के बाद सीमा की हिंदी अच्छी हुई या पहले से अच्छी थी? सचिन और उसके पहले पति गुलाम हैदर का सच क्या है l सीमा के चार बच्चों की हकीकत क्या है? पाकिस्तान में रहने के दौरान क्या सीमा किसी एजेन्सी के संपर्क में रही थी? पिछले कुछ सालों में सीमा कौन कौन से मोबाइल नंबरो को इस्तेमाल कर रही थी? क्या सचिन से पहले भी पब्जी या दूसरे गेमिंग एप पर सीमा का कोई दोस्त था? क्या सचिन के अलावा भारत मे सीमा का कोई और भी दोस्त है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *