Mayawati's big announcement after meeting of NDA and opposition parties, will contest 2024 election alone

NDA और विपक्षी दलों की बैठक के बाद मायावती का बड़ा एलान, 2024 का चुनाव अकेले लड़ेगी

अगले लोकसभा चुनाव के लिए विपक्ष के 26 दलों ने बेंगलुरु में बैठक की l वहीं मंगलवार शाम दिल्ली में बीजेपी के नेतृत्व वाले NDA गठबंधन की बैठक हुई l बता दें कि इस NDA की बैठक में कुल 38 दल शामिल हुए थे l इन दोनों बैठकों के बाद अब बीएसपी चीफ मायावती की प्रतिक्रिया आई है l उन्होंने दोनों गठबंधनों से दूरी बनाने की बात कही है l इन बैठकों पर जवाब देते मायावती ने कहा कि “लोकसभा चुनाव का समय अब बेहद नज़दीक है l सत्ताधारी गठबंधन व विपक्षी गठबंधन की बैठकों का दौर चल रहा है, हालांकि इन मामलों में हमारी पार्टी भी पीछे नहीं है l एक तरफ सत्ता पक्ष NDA अपनी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने की दलीलें दे रही है तो दूसरी तरफ विपक्षी गठबंधन सत्ताधारी को मात देने के लिए कार्य कर रही है और इसमें BSP भी पीछे नहीं है l” बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मायावती ने अपनी पार्टी का रुख साफ कर दिया l मायावती के अनुसार, उनकी पार्टी बसपा 2024 का चुनाव अकेले लड़ेगी l

ऐसी कौन सी वजह थी जिससे BSP ने बनाई दूरी :-

आपको बता दें कि BSP चीफ ने कहा, “कांग्रेस पार्टी अपने जैसी जातिवादी और पूंजीवादी सोच रखने वाली पार्टी के साथ गठबंधन करके फिर से सत्ता में आने की सोच रख रही है, साथ ही NDA फिर से सत्ता में आने का दावा ठोक रही है l लेकिन इनकी कार्यशैली यही बताती है कि इनकी नीति और सोच लगभग एक जैसी ही रही है l यही कारण है कि BSP ने इनसे दूरी बनाई है l” बसपा प्रमुख ने कहा, “हम अकेले चुनाव लड़ेंगे. हम राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना में अपने दम पर चुनाव लड़ेंगे और हरियाणा, पंजाब और अन्य राज्यों में हम राज्य के क्षेत्रीय दलों के साथ चुनाव लड़ सकते हैं l” उन्होंने कहा, “बीजेपी फिर से केंद्र में सरकार बनाने का दावा ठोक रही है l लेकिन इसकी कथनी और करनी में कांग्रेस से कोई ज्यादा अलग नहीं है l जबकि जनता से किए गए इनके वादे में अधिकांश खोखले साबित हुए हैं l वैसे भी कांग्रेस और बीजेपी, दोनों के बने गठबंधन की और अब तक के सरकारों की कार्यशैली यही बताती है कि इनकी नीति, नीयत और सोच सभी के लिए एक जैसी नहीं रही है l”

आपको बता दें कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी तपिश बढ़ गई है l दूसरी तरफ विपक्षी पार्टियों ने सत्ताधारी भाजपा के खिलाफ ‘INDIA’ नामक नए गठबंधन का ऐलान कर दिया है l जानकारी के लिए आपको बता दें कि यह बातें मायावती ने लखनऊ में दोनों गठबंधनों की बैठक के बाद बोली है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *