मदर हुड क्लब ने बहुत जोर शोर से अपनी चौथी वर्षगांठ का आयोजन किया

नई दिल्ली – 25 फरवरी 2023 के दिन मदर हुड क्लब ने बहुत जोर शोर से अपनी चौथी वर्षगांठ का आयोजन किया।इल्यूमिनेटिंग द पाथ” नामक थीम पर आधारित इस भव्य समारोह में एक उम्मीदों की गुल्लक भी रखी गई थी, जिसमें जमा की गई राशि पिछड़े तबके के बच्चों की पढ़ाई और ज़रूरतों के सामान पर खर्च की जाएगी। मदर हुड क्लब अचीवर्स अवार्ड नामक इस समारोह का सफल आयोजन मदर हुड क्लब की संस्थापिका एकता सहगल मल्होत्रा, सह संस्थापिका इला पचौरी और चीफ चीयरिंग ऑफिसर मोनिका गोयल दीवान और चीफ़ कंटेंट ऑफिसर पूजा दीक्षित ने मिल कर किया। छतरपुर, दिल्ली स्थित शांति रत्न फाउंडेशन के प्रांगण में आयोजित इस जश्न में मदर हुड क्लब द्वारा ऐसी 21 विभूतियों का सम्मान किया गया जो अपने स्तर पर समाज के विभिन्न वर्गों के लिए निरन्तर प्रयासरत है किंतु इनमें से कइयों की उपलब्धियों को सार्वजनिक रूप से सम्मान नहीं मिला है। विमलेश शर्मा, निधि बंसल, इंदरजीत कौर, शांति पासवान,सुनीता खुराना, ओमकार सिंह, संतोष कौल ओगरा, सुशील भारती,इंदरजीत सिंह, डाक्टर रीता जैरथ, रश्मीत कौर बिंद्रा,हनी सहगल, विकाश कुमार,अखिल शर्मा, मोनिका गोयल दीवान ,वरुण रस्तोगी,आशीष गर्ग, शिवानी मन्ना, अपना घर, गुड वर्क्स ट्रस्ट, ऋतु त्यागी, आशीष गर्ग,अदिति गुप्ता को ट्रॉफी, पौधा और गिफ्ट बैग दे कर उनका सम्मान किया गया। इसी मौके पर सभी अतिथियों को कैंसर योद्धा श्रीमती नीतिमा बब्बर द्वारा लिखित किताब “बैक टू लाइफ” भी भेंट की गई। अवार्ड समारोह में जानीमानी होलिस्टिक हीलर डाक्टर प्रिया कौल ने बतौर गेस्ट स्पीकर “पावर ऑफ मैनिफेस्टेशन ” पर वार्ता की। समारोह में शामिल दूसरी गेस्ट स्पीकर गुरीत कौर सेठी ने इमोशनल हेल्थ के बारे में चर्चा की।

इस समारोह में मदर हुड क्लब के ऐसे सदस्यों को पेट्रन अवार्ड दे कर सम्मानित किया गया जो कि आरंभ से ही क्लब की हर गतिविधि में साथ निभा रहे हैं । मधु सहगल,मुकेश भटनागर , सुरक्षा पृथी खुराना, उषा वर्धन शर्मा, पूनम भटनागर,डाक्टर प्रिया कौल, सरमिष्ठा मुखर्जी, रश्मि मेहता, वंदना सोनी , उमंग सरीन एवं रंजना मजूमदार को मदर हुड क्लब के प्रति उत्कृष्ट योगदान हेतु पेट्रन अवार्ड से सम्मानित किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं गणेश वंदना से हुई। तत्पश्चात मदर हुड क्लब की संस्थापिका एवं चीफ स्ट्रेटजी ऑफिसर एकता सहगल मल्होत्रा ने अतिथियों को संबोधित किया। क्लब की सह संस्थापिका एवं चीफ हैप्पीनेस ऑफिसर इला पचौरी ने स्वागत भाषण के जरिए वहां उपस्थित अतिथियों को संबोधित किया। एकता सहगल मल्होत्रा और इला पचौरी ने मिल कर इस कार्यक्रम को बेहतरीन ढंग से संचालित किया।इस अवॉर्ड समारोह में जहां वान्या मल्होत्रा , चिराग विश्वकर्मा, नीरज विश्वकर्मा और मयंक कुमार जैसे नन्हे मुन्नों ने आकर्षक प्रस्तुतियों से वहां उपस्थित जन समूह का मनोरंजन किया , वहीं शांति रत्न फाउंडेशन के विद्यार्थियों ने मुस्कान शर्मा के मार्ग दर्शन में नृत्य प्रस्तुतियों और एक नाटक के द्वारा अतिथियों को मंत्रमुग्ध और भावुक कर दिया। शांतिरत्न फाउंडेशन के संस्थापक श्री इंदरजीत सिंह और सभी कलाकारों को एक ट्रॉफी और मेडल दे कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के अंत में मदर हुड क्लब की चीफ चियरिंग ऑफिसर मोनिका गोयल दीवान ने आए हुए सभी सम्मानित अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करने के साथ साथ गिफ्ट स्पॉन्सर क्रिस्टल एयर कंडीशनिंग, संपूर्णा आर्ट्स एंड क्राफ्ट्स, बिंद्रा मसाले, जन संदेश एनजीओ, माय लिटिल ग्रीन्स बाय इला,मानस वेल्थ, वान्यास क्राफ्ट्स एवं एच वी मीडिया pvt Ltd को भी धन्यवाद दिया।
मदर हुड क्लब पिछले चार वर्षों से हेल्थ ,वेल्थ और हैप्पीनेस के तीन मुख्य स्तंभों पर कार्य कर रहा है, साथ ही पिछड़े वर्ग की महिलाओं में सैनिटरी नैपकिन वितरण, गरीब बच्चों में पढ़ाई के संसाधनों का वितरण, उनके स्कूलों के लिए सीएसआर के जरिए फंड्स दिलवाना, कैंसर से जूझ रहे गरीब लोगों के इलाज के लिए धन राशि और साधनों से मदद करके समाज में बदलाव लाने की कोशिश में जुटा हुआ है। आने वाले समय में भी मदर हुड क्लब पिछड़े वर्ग के शारीरिक, मानसिक और आर्थिक उत्थान के लिए निरंतर प्रयास रत और पूर्णतः प्रतिबद्ध रहेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *