OMG 2 released in theaters today, let's know what message OMG 2 wants to give

आज सिनेमाघरों में रिलीज हुई OMG 2, आइए जानते है क्या संदेश देना चाहती है OMG 2

बॉलीवुड के खिलाड़ी की फिल्म OMG 2 आज सभी सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है l इस फिल्म को लेकर फैंस का इंतज़ार आज खत्म हो गया है l इस फिल्म को देखने के बाद सभी लोग इसकी तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं l अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की ‘OMG 2’ एक ऐसी कहानी लेकर आती है, जिसके सेंटर में समाज से जुड़ा एक जरूरी टॉपिक है l इस मैसेज को फिल्म एक मजेदार अंदाज मे डिलीवर करने की कोशिश करती है, जिसके अपने फायदे-नुकसान हैं l

आपको बता दें कि इस फिल्म में अक्षय के साथ पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम लीड रोल में नजर आई हैं l फिल्म में तीनों ने शानदार काम किया है और उनकी एक्टिंग की हर कोई तारीफ करते नहीं रुक रहा है l बता दें कि यह फिल्म सेक्स एजुकेशन पर आधारित है l इस फिल्म को इतने अचे तरिके से लोगो के सामने दिखाया गया है कि सभी लोग इसकी तारीफ़ कर रहे है l इस फिल्म को ट्रेड एनालिस्ट ने भी फिल्म को अच्छी रेटिंग दी है l लेकिन उनका कहना है कि फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर कमाई करना मुश्किल होगा l

यदि हम फिल्म OMG 2 की बात करें तो इस फिल्म की कहानी पंकज त्रिपाठी के इर्द-गिर्द घूमती है l उनके बेटे को स्कूल से किसी वजह से निकाल दिया जाता है l जिसके बाद वह स्कूल पर केस करते हैं और मांग करते हैं कि स्कूल में सेक्स एजुकेशन दी जानी चाहिए l फिल्म में यामी गौतम वकील के किरदार में नजर आ रही हैं l वहीं अक्षय कुमार शिव के दूत बने नजर आए हैं l

बता दें कि ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट करके OMG 2 का रिव्यू बताया है l उन्होंने फिल्म को 4 रेटिंग दी l उन्होंने फिल्म की स्टारकास्ट और कोर्टरुम सीक्वेंस की खूब तारीफ की है l

क्या है OMG 2 की कहानी? आइए जानते है…

बता दें कि फिल्म OMG 2 में पंकज त्रिपाठी है जो कि कांति शाह मुद्गल की भूमिका निभा रहे है l यह भगवान महाकाल का पक्का भक्त कांति है जो उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर के बाहर प्रसाद-चढ़ावे वगैरह की दुकान चलाता है l मंदिर के बड़े पुजारी (गोविंद नामदेव) की शरण में रहने वाला कांति, एक सच्चे आस्तिक भक्त की सबसे आईडियल इमेज है l कांति का बेटा एक इंटरनेशनल स्कूल मे पढ़ता है l कांति का बेटा विवेक, स्कूल में एक घटिया बुली एपिसोड से गुजरता है और अपना कॉन्फिडेंस खो बैठता है l इस टूटे हुए कॉन्फिडेंस के साथ वो स्कूल के वॉशरूम में कुछ ऐसा करता पाया जाता है, जिसके बारे में खुले में बात करना भी घोर-अनैतिक माना जाता है l और ऐसा काम करते हुए किसी बच्चे का वीडियो वायरल हो जाए, तो क्या ही होगा! 

विवेक की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है l जिसके बाद वह पूरे शहर में ‘गंदा बच्चा’ डिक्लेयर हो जाता है l मोहल्ले-पड़ोस से लेकर अपने पिता तक की नजर में ‘अनैतिक’ घोषत हो चुके विवेक की डिग्निटी एकदम ख़त्म हो जाती है, इस स्टिग्मा में वो आत्महत्या तक करने की कोशिश कर लेता है l लेकिन शहर-समाज में अपने बेटे के चलते जलील हो रहे कांति भाई को, पुलिस स्टेशन में एक फकीर से मस्तमौला आदमी (अक्षय कुमार) की बातों से समझ आना शुरू होता है कि वो खुद अपने बेटे के बारे में कितना कितना गलत सोच रहा है l

यह फ़कीर पुलिस वाले के पास अपने खोए हुए सामान की शिकायत लेकर आया है l विवेक को आत्महत्या करने से भी यही बचाता है l लेकिन वो सिर्फ एक फ़कीर नहीं है, ईश्वर का भेजा कोई दूत है l उसी की बातों से कांति को समझ आता है कि उसने खुद, स्कूल ने, बच्चों के सेक्सुअल एडवेंचर्स को ‘अनैतिक’ घोषित कर के स्टिग्मा से भर देने वाले पूरे समाज की गलती क्या है l कांति खुद अपने बेटे के स्कूल और कई अन्य लोगों पर मुकदमा करता है l

बता दें कि मकसद ये है कि विवेक को गलत कहने वाला पूरा समाज ये समझे, कि गलती उसकी है बच्चों की नहीं l लेकिन इस केस में कांति के सामने एक तेज तर्रार महिला वकील कामिनी (यामी गौतम) हैं, जिसके आने को जज अपने कोर्ट के लिए सम्मानजनक मानता है! क्या कांति जीत पाएगा? क्या विवेक को उसकी खोयी सेल्फ रिस्पेक्ट वापस मिलेगी? और क्या स्कूल फिर से विवेक को स्कूल में वापस लेगा? ‘OMG 2’ इसी खेल को स्क्रीन पर दिखाती है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *