On which statement of Jyoti Maurya, the Bhim Army got angry, on filing SC Act case

ज्योति मौर्य के किस बयान पर भड़की भीम आर्मी, SC Act मुकदमा दर्ज कराने पर हुई उतारू

पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य की मुश्किलें चारो तरफ से बढ़ती नजर आ रही है l ज्योति मौर्य पर अब संकट के बादल मंडरा रहे है क्योकि पूर्व नौकरशाह अमिताभ ठाकुर ने वसूली और भीम आर्मी ने जातिसूचक टिप्पणी को लेकर ज्योति मौर्य के खिलाफ अलग मोर्चा खोल दिया है। भीम आर्मी ने भी पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य पर कार्रवाई कराने को आंदोलन की चेतावनी दी है। ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य का विवाद काफी समय से लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। इस चर्चित मुद्दे पर पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर भी ज्योति मौर्य के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं। बता दें कि ज्योति मौर्य के पति आलोक के आरोपों के बाद अमिताभ ठाकुर ने मुख्यमंत्री को ज्योति मौर्य के खिलाफ शिकायत भेजी थी। इस पर जांच शुरू न होने का तर्क देकर अमिताभ ठाकुर ने लोकायुक्त से शिकायत करने की चेतावनी दी है।

मीडिया को भेजे गए वीडियो में आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने अपने बयान में बताया कि महिला अफसर के पति आलोक मौर्य की ओर से उपलब्ध कराए गए डायरी के कागजों के आधार पर मामला सीधे तौर पर वसूली का लग रहा था। जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत 21 जून को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजी थी l इस मामले में अभी तक कोई जांच नहीं हुई है l जिसके बाद उन्होंने दोबारा मुख्यमंत्री को शिकायत भेजी है। अगर पीसीएस अफसर ज्योति मौर्य की भूमिका को लेकर सात दिनों में जांच नहीं की जाती है तो आजाद अधिकार सेना इस मामले की शिकायत लोकायुक्त से करेगी।

भीम आर्मी ने दी आंदोलन की चेतावनी :-

बता दें कि भीम आर्मी ने जातिसूचक टिप्पणी को लेकर पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बरेली में संगठन मंडल अध्यक्ष विकास बाबू एडवोकेट ने SSP कार्यालय में ज्ञापन देकर बताया कि PCS अधिकारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमे पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर रही है l जिसकी वजह से जातीय वैमनस्यता फैल रही है। बता दें वाल्मीकि समाज के साथ ही वंचित वर्ग अपमान महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा कि पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य के खिलाफ SC Act का मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है। जांच कर उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है। भीम आर्मी ने चेतावनी दी है कि अगर तय समय में रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई तो भीम आर्मी आंदोलन करेगी।

पति आलोक मौर्य ने होमगार्ड मुख्यालय में दर्ज कराई शिकायत :-

बता दें कि पीसीएस ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्य प्रयागराज के निवासी हैं और पंचायतीराज विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं। शादी के बाद ज्योति मौर्य का पीसीएस में चयन हुआ था। महिला अफसर के पति आलोक मौर्य होमगार्ड मुख्यालय में शिकायत दर्ज कराई है कि उनकी पत्नी ज्योति मौर्य का गाजियाबाद के होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे के साथ अफेयर चल रहा है और अब वह दोनों मिल कर उनकी हत्या कराने की साजिश रच रहे हैं। उनके पति ने अपनी शिकायत में कमांडेंट मनीष दुबे पर तमाम गंभीर आरोप लगाए हैं। आलोक मौर्य ने अपने शिकायती पत्र में कहा कि शादी के बाद उसने अपनी पत्नी को इलाहाबाद में पीसीएस की तैयारी कराई। परन्तु उनकी पत्नी का होमगार्ड कमांडेंट से अफेयर चल रहा था जिसके चलते वो दोनों उनकी हत्या कराने की साजिश रच रहे है l आलोक मौर्य ने बताया कि होमगार्ड कमांडेंट से अफेयर होने के बाद उसने मेरे खिलाफ दहेज का झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया। आलोक ने अपने शिकायती पत्र में दोनों के बीच हुई कुछ व्हाट्सएप चैट और होटल में ठहरने की जानकारी भी दी है। आलोक मौर्य की इस शिकायत पर डीजी होमगार्ड वीके मौर्या ने प्रयागराज के डिप्टी कमांडेंट जनरल संतोष कुमार को जांच सौंपी है। अधिकारियों के मुताबिक पहले भी कमांडेंट मनीष कुमार का महिलाओं के साथ अफेयर के प्रकरण सामने आ चुके हैं।

फिलहाल यह मामला अब होमगार्ड संगठन में चर्चा का आधार बन चुका है। विभागीय अधिकारियों के बयान के मुताबिक कमांडेंट का एक महिला होमगार्ड के साथ अफेयर भी हुआ था, जिसकी शिकायत की गई थी। उस पर लखनऊ की एक युवती के साथ आर्य समाज पद्धति से विवाह करने का भी आरोप लग चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *