REPORTED BY DEEPIKA RAJPUT
बॉलीवुड के दमदार अभिनेता शाहरुख़ खान की फिल्म जवान हाल ही में 7 सितम्बर को सभी सिनेमा घरो में रिलीज़ हुई है l फिल्म “जवान” का क्रेज लोगो के बीच इस कदर तक बढ़ गया है कि लोग उन्हें भगवान का दर्जा दे बैठे है l हाल ही में फिल्म रिलीज़ के दिन लोगो ने थिएटर्स से आने के बाद कुछ ऐसा किया जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ और जिसे देख कर सभी हैरान रह गए l
तो आइए चलते है आपको बताते है कि क्या है उस वायरल वीडियो में? यह वीडियो हैदराबाद के रामकृष्ण थिएटर की है जहां थिएटर के बाहर किंग खान का एक फैन उनके कट-आउट पर दूध चढ़ाता नजर आ रहा है। इसके साथ ही वह शाहरुख खान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए भी दिख रहा है। फैंस उनके फोटो पर तिलक और आरती करते हुए भी नजर आ रहे है l अब सवाल यह उठता है कि शाहरुख खान ने अपनी फिल्म में जबरदस्त एक्टिंग की है परन्तु इसके लिए उनका दूध से अभिषेक करना क्या सही है ? क्योंकि उन्होंने केवल अपना काम किया है जो उनका प्रफे़̮शन्ल् काम है परन्तु लोगो ने इसके लिए ही उनका दूध से अभिषेक कर दिया और उन्हें भगवान बना बैठे l
आप देख सकते है कि लोगो की मानसिकता इस कदर तक बढ़ गयी है कि वह अब एक्टर्स के काम के लिए भी उनका दूध से अभिषेक कर देते है l लोगो ने दूधाभिषेक को आम बना दिया है जो जब चाहे किसी का भी दूधाभिषेक कर देते है l परन्तु पहले ऐसा नहीं था क्योकि पहले दूधाभिषेक केवल भगवानो की मूर्तियों का ही किया जाता था जिसे लोग बेहद पवित्र मानते थे l लेकिन आज कल दूधाभिषेक करना लोगो के लिए मामूली सी बात हो गयी है l
अब फैंस की इस मानसिकता को क्या अंधभक्ति कहा जा सकता है क्योकि आपने देखा होगा कि जब कोई मोदी जी के लिए या फिर उनके किए गए कार्यो के लिए उनकी प्रशंसा करता है तो अक्सर लोग उन्हें मोदी अंधभक्त कह कर सम्बोधित कर देते है ? मेरा उद्देश्य किसी को अंधभक्त कहना या फिर शाहरुख़ खान की फिल्म के लिए कुछ नेगेटिव बोलना नहीं है क्योकि मैं खुद भी शाहरुख़ जी की फैन हूँ l परन्तु मेरा सवाल सिर्फ यही है कि लोग उन्हें उनके कार्य के लिए इस तरह प्रदर्शित कैसे कर सकते है l दूधाभिषेक का मतलब हमारे हिन्दू धर्म में बेहद खास माना जाता है जिसका प्रयोग केवल भगवानो तक ही सिमित है परन्तु आज इसका उपयोग लोग आम तरिके से कर रहे है l इसको लेकर आप सभी की क्या राय है कमेंट बॉक्स में हमे जरूर बताये l