"PM Modi Abundance in Millets loses Grammy Awards 2024 to Zakir Hussain Pashto - India Hindi News - ग्रैमी अवॉर्ड की रेस हार गया पीएम मोदी का गाना, जाकिर हुसैन के 'पश्तो'"

ग्रैमी अवॉर्ड्स 2024 में पहली बार नॉमिनेट हुए राजनेता, ग्रैमी अवॉर्ड्स पाने में सफल रहा ‘पाश्तो’

हर साल की शुरुआत से ही म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़े दुनिया भर के सितारों को इस खास ग्रैमी अवॉर्ड्स का बेसब्री से इंतजार रहता है। फिलहाल ग्रैमी अवॉर्ड्स 2024 में 94 अलग-अलग कैटिगरी को अपना विनर मिल गया हैं l ख़ुशी की बात यह हैं कि इस ग्रैमी अवॉर्ड्स 2024 में जहां सभी म्यूजिशियन और हॉलिवुड सिंगर्स ने बाजी मारी वहीं दूसरी तरफ भारत से चार रत्नों ने अपने देश का नाम गर्व से ऊंचा कर दिया हैं l जानकारी के लिए बता दें इस साल ग्रैमी अवॉर्ड्स के नॉमिनेशन की लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लिखा हुआ गाना ‘एबंडेंस इन मिलेट्स’ भी मौजूद था l वहीँ दूसरी तरफ इस दौड़ में जाकिर हुसैन की ‘पाश्तो’ ने बाजी मार ली है। इस गाने को मोदी के ‘बेस्ट ग्लोबल म्यूज़िक परफॉर्मेंस’ कैटिगरी में नॉमिनेट किया गया था।

आपको बता दें कि ‘एबंडेंस इन मिलेट्स’ गाने को प्रधानमंत्री मोदी और भारतीय अमेरिकी सिंगर फालू शाह और उनके पति गौरव शाह ने एक साथ मिलकर लिखा था। फाल्गुनी शाह और गौरव शाह ने इसे गाया हैं l इस गाने के बीच में पीएम मोदी की अन्न को लेकर स्पीच भी है।

ग्रैमी अवॉर्ड्स के लिए पहली बार किसी राजनेता को किया था नॉमिनेट

बता दें कि ऐसा पहली बार हुआ हैं जब किसी राजनेता को ग्रैमी अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेट किया गया था। पिछले साल 16 जून 2023 को पीएम द्वारा लिखा हुआ ये गाना रिलीज किया गया था। अन्य गानों से हटकर इस शानदार सॉन्ग में देश में होनेवाली बाजरा की खेती और अनाज के तौर पर इसके फायदों के बारे में बताया गया है। बताया गया है कि इस गाने का मकसद किसानों को बाजरा उगाने का संदेश देना था ताकि इससे दुनिया में भुखमरी खत्म की जा सके।

बता दें कि इस कैटिगरी में ‘पाश्तो’ विनर रहा और इस साल का ग्रैमी अवॉर्ड्स पाने में सफल रहा, जिससे जाकिर हुसैन जुड़े हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *